YRKKH Climax: अभिरा पर धावा बोलेगी रूही, छीनेगी उससे उसका बीएसपी, होगा खूब रोना-धोना
1 month ago | 5 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही को होश आ जाएगा। रूही होश में आते ही सबसे पहले अपने बच्चे को ढूंढेगी। वह अपने कमरे से निकलकर बाहर आएगी और देखेगी कि अभिरा के हाथ में बच्चा है। उसे लगेगा कि अभिरा के हाथ में जो बच्चा है वह उसका है। ऐसे में वह लंगड़ाते-लंगड़ाते सीढ़ियों से नीचे उतरेगी और अभिरा के हाथ से बच्चा छीन लेगी। वह बच्चे पर प्यार लुटाने लगेगी और तभी विद्या उसके हाथ से बच्चा ले लेगी। विद्या, रूही को बताएगी कि ये उसका नहीं अभिरा का बच्चा है।
अभिरा पर हाथ उठाने की कोशिश करेगी रूही
अभिरा दंग रह जाएगी। वह पूछेगी कि अगर ये अभिरा का बच्चा है तो उसका बच्चा कहां है। किसी में इतनी हिम्मत नहीं रहेगी कि वह रूही को ये बोल सके कि उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा। ऐसे में अभिरा, रूही को सच बताएगी। सच सुनते ही रूही भड़क जाएगी। वह अभिरा पर हाथ उठाने की कोशिश करेगी और तभी रोहित बीच में आ जाएगा। रोहित, रूही को समझाने की कोशिश करेगा, लेकिन रूही उसकी कोई बात नहीं सुनेगी। रूही अपने बच्चे की भीख मांगेगी।
नर्स को नहीं समझ आएगी अभिरा की बात
रूही की हालत देख पौद्दार परिवार के सदस्य रोने लगेंगे। रोहित और अरमान को गिल्ट होने लगेगा। वहीं सीढ़ियों पर खड़ी नर्स को कुछ समझ नहीं आएगा। दरअसल, नर्स को डॉक्टर ने सच बताया था। डॉक्टर ने नर्स को यही बताकर रूही की देखभाल करने भेजा था कि उसका अभी-अभी हेल्दी बेबी हुआ है। ऐसे में जब वह अभिरा के मुंह से सुनेगी कि रूही का बच्चा इस दुनिया में नहीं रहा तब वह हैरान रह जाएगी। अब आगे क्या होगा? क्या गिल्ट में अरमान सबको सच बता देगा? क्या नर्स, रूही को उसके बच्चे के बारे में बता देगी?
ये भी पढ़ें: YRKKH: भावनाओं में बहकर गलती कर बैठेगा अरमान, रोहित को देने पड़ेंगे अभिरा के सवालों के जवाब