YRKKH: भावनाओं में बहकर गलती कर बैठेगा अरमान, रोहित को देने पड़ेंगे अभिरा के सवालों के जवाब
1 month ago | 5 Views
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब सारा इमोशनल ड्रामा दिखाया जाएगा। दरअसल, अरमान और रोहित ने सबसे झूठ बोला है। उन्होंने घरवालों को ये बात नहीं बताई है कि बीएसपी (बेबी शर्मा पौद्दार) का निधन हो गया है। उन्होंने घरवालों से ये कहा है कि रोहित और रूही के बच्चे की डेथ हो गई है। वहीं अरमान और अभिरा का बेबी पूरी तरह ठीक है। ऐसे में सब रोहित का मन बहलाने की कोशिश करते हैं।
अरमान का इमोशनल ब्रेकडाउन
सामने आए प्रोमो के मुताबिक, कोरस गैंग (कियारा, कृष, आर्यन और चारू) मिलकर रोहित से बात करने की कोशिश करते हैं। वे अरमान के सामने रोहित का ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में अरमान भड़क जाता है। अरमान कहता, 'बस! आपके हंसी मजाक से, झूठे केसों की बातों में उलझकर, क्या एक बाप ये भूल जाएगा कि उसने अपना बच्चा खोया है? सब लोग कहते हैं कि हम आपका दर्द समझते हैं, हम आपका दर्द समझते हैं। अरे जिसपर ये बात बीतती है उसे खुद समझने में वक्त लग जाता है कि उसके साथ क्या हुआ है।'
अभिरा पूछेगी सवाल
अभिरा को अरमान पर शक होने लगता है। अरमान के ब्रेकडाउन के बाद अभिरा, अरमान से बात करती है। अभिरा सीधे-सीधे अरमान से पूछती है, 'तुम मुझसे क्या छीपा रहे हो अरमान?' अरमान, अभिरा के सवाल का जवाब नहीं दे पाएगा। ऐसे में रोहित चीजों को संभालेगा और अभिरा के सवालों का जवाब देगा।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: गुस्से में पागल हुए अविनाश, धक्का-मुक्की के बाद धड़ाम से गिरे दिग्विजय, देखें वीडियो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ये रिश्ता क्या कहलाता है # सीरियल