YRKKH: रूही-अभिरा के ड्रामे के बीच शो में होगी अभीर की वापसी, ये एक्टर प्ले करेगा अक्षरा के बेटे का रोल

YRKKH: रूही-अभिरा के ड्रामे के बीच शो में होगी अभीर की वापसी, ये एक्टर प्ले करेगा अक्षरा के बेटे का रोल

1 month ago | 5 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस के लिए खुशखबरी है! रूही और अभिरा के इमोशनल ड्रामे के बीच, शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो में अक्षरा और अभिमन्यु के बेटे अभीर की वापसी होने वाली है। जी हां! रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने अभीर के रोल के लिए नए एक्टर को साइन किया है। आइए आपको इस एक्टर के बारे में बताते हैं।

कौन है ये एक्टर?

ईटाइम्स के अनुसार, राजन शाही ने अभीर के किरदार के लिए जिस एक्टर काे चुना है उसका नाम मोहित परमार है। मोहित को आखिरी बार स्टार प्लस के टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ में देखा गया था। वहीं अब वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीर के किरदार में नजर आएंगे। यहां देखिए मोहित की तस्वीर।

क्या बोले मोहित?

मोहित ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, “मैं अभीर का किरदार निभाने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है। इंडस्ट्री के नामी-गिरामी लोगों की लिस्ट में शामिल होने वाले राजन शाही के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्हें दर्शकों की नब्ज की समझ है इसलिए उनके शोज इतने लोकप्रिय हैं।"

आशा करता हूं…

मोहित ने आगे कहा, "आशा करता हूं कि दर्शक मुझे भी उतनी ही गर्मजोशी के साथ अपनाएंगे, जितनी गर्मजोशी के साथ उन्होंने इस शो के अन्य किरदारों को अपनाया है।”

कहां खत्म हुई थी अभीर की कहानी

लीप से पहले दिखाया गया था कि अभिमन्यु के कार का एक्सीडेंट हो जाता है और अक्षरा को पता चलता है कि इस कार एक्सीडेंट में अभिमन्यु के साथ-साथ अभीर की भी मौत हो गई है। हालांकि, दोनों का पार्थिव शरीर नहीं दिखाया गया था।

ये भी पढ़ें: 'अनुपमा' की गिरती टीआरपी पर सुधांशु पांडे ने किया रिएक्ट, 'वनराज' बोले- ये बिल्कुल ठीक है, क्योंकि...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# YRKKH     # सीरियल    

trending

View More