YRKKH: अरमान के खिलाफ जाएगी अभिरा, चारू की जिंदगी में क्यों आया भूचाल
1 month ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में लगातार आने वाले ट्विस्ट दर्शकों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस सीरियल में अरमान और अभिरा की कहानी फिर एक बार नए मोड़ से गुजर रही है। अभिरा प्रेग्नेंट है और उसकी प्रेग्नेंसी के कॉम्पलिकेशन्स को देखते हुए उसका पति अरमान चाहता है कि वह अबॉर्शन करवा ले, लेकिन वहीं अभिरा, दादी सा और विद्या इसके खिलाफ हैं। अभिरा अपने पति और परिवार को बच्चे का सुख देना चाहती है।
अबॉर्शन के लिए नहीं जाएगी अभिरा
आज रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा डॉक्टर के पास नहीं पहुंचेगी। डॉक्टर जब घर पर फोन करेगा तो विद्या कॉल पिक करेगी और उसे अभिरा की प्रेग्नेंसी के कॉम्पलिकेशन्स के बारे में पता चलेगा। उसे लगेगा कि रूही ने यह सच उससे छिपाया है कि अभिरा की प्रेग्नेंसी में कॉम्पलिकेशन्स हैं। जल्द ही यह कनफ्यूजन दूर हो जाएगा और अभिरा भी अपने पति अरमान को अपने फैसले के बारे में बता देगी। लेकिन क्योंकि वह बहुत कमजोरी महसूस कर रही है इसलिए उसे डॉक्टर के पास ले जाया जाएगा।
ऑपरेशन से पहले आ जाएगा होश
अरमान जब डॉक्टर से बात करेगा तो उसे पता चलेगा कि अभिरा आज आई ही नहीं थी। डॉक्टर को जब अरमान प्रोसीजर करने को कहेगा तभी अभिरा को होश आ जाएगा और वह बताएगी कि उसने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया है। अरमान उसके इस फैसले पर बहुत नाराज होगा क्योंकि वह अपनी पत्नी को खोना नहीं चाहता है। घर लौटते वक्त रास्ते में उसे एक शख्स खिलौने बेचता दिखेगा। अभिरा एक खिलौना खरीदेगी और यह शख्स उसे आशीर्वाद देगा। अभिरा इस सबको भगवान का इशारा समझेगी।
दरिंदा निकलेगा चारू का पति
अपकमिंग एपिसोड में चारू की जिंदगी का ड्रामा शुरू होगा। हालांकि वह इंगेज है लेकिन उसका पति बहुत बुरा इंसान निकलेगा। वह जब अकेली कमरे में बैठी रो रही होगी तब अभिरा उसे देख लेगी। वह जाकर चारू से बात करने की और उससे सच जानने की कोशिश करेगी। अभिरा अपने पति अरमान से कहेगी कि वह चारू पर ध्यान दे और उसकी दिक्कत हल करे। चारू की वजह से अरमान और अभिरा का रिस्की प्रेग्नेंसी से ध्यान भटक जाएगा और इसी बीच सभी यह सोचकर कनफ्यूज हैं कि कावेरी का अभिरा पर इतना प्यार क्यों उमड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: अनिरुद्ध-मृणालिनी पहुंचे आश्रम, ट्विस्ट के साथ हुई झनक से मुलाकात
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ये रिश्ता क्या कहलाता है # सीरियल