YRKKH: अभिरा को बी नानू के खिलाफ भड़काएगा अभीर, पौद्दार हाउस में आएगा भूचाल
1 month ago | 5 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीर, अभिरा को बी नानू के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगा। दरअसल, अभीर का गुस्सा देखने के बाद बी नानू टूट जाएंगे। वह गोयनका हाउस आकर रोने लगेंगे। ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी। अभिरा से बी नानू की हालत देखी नहीं जाएगी। अभिरा, अभीर के पास जाएगी और उसे जैसे-तैसे मनाकर गोयनका हाउस लेकर आएगी। अभीर के आने की खबर सुनकर बी नानू ठीक हो जाएंगे और अभीर के स्वागत की तैयारियां करेंगे।
अभीर और अभिरा
अभिरा, बी नानू को खुश देख खुश हो जाएगी। लेकिन अभीर को बी नानू का प्यार फेक लगेगा। ऐसे में वह बदतमीजी करने लगेगा। वह अभिरा को बताएगा कि जब उसकी मां प्रेग्नेंट थी, जब उन्हें परिवार की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब बी नानू ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। अभिरा, बी नानू का पक्ष लेगी और अभीर को समझाने की कोशिश करेगी।
पौद्दार हाउस में होगा तमाशा
इधर अभिरा, अभीर और मनीष गोयनका को साथ लाने की कोशिश करेगी। उधर पौद्दार हाउस में फूफा-सा, काजल और विद्या, अक्षरा के बारे में फालतू बाते करेंगे। वहीं रोहित, अरमान पर दबाव डालेगा। वह कहेगा कि चाहे अभिरा की जिंदगी में कितना भी बड़ा तूफान क्यों न आया हो, लेकिन उसे पूजा से पहले किसी भी हाल में अभिरा को दक्ष का सच बताना ही होगा।
अरमान को छोड़ देगी अभिरा?
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्ष का सच जानने के बाद अभिरा टूट जाएगी। वह अरमान की जिंदगी से हमेशा-हमेशा के लिए जाने का निर्णय लेगी और पौद्दार हाउस से चली जाएगी।
ये भी पढ़ें: Anupamaa: अनुपमा से अनुज का चैप्टर खत्म, गौरव खन्ना बोले- अब नहीं होगी वापसी, राजन सर को लगा…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# येरिश्ताक्याकहलाताहै # अभिरा # रूही