YRKKH: अभीर को मिलेगी अरमान से नफरत करने की बहुत बड़ी वजह, Abhir के मन में जहर घोलेगी रूही

YRKKH: अभीर को मिलेगी अरमान से नफरत करने की बहुत बड़ी वजह, Abhir के मन में जहर घोलेगी रूही

12 days ago | 5 Views

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अभीर और अभिरा बात करते नजर आ रहे हैं। अभीर, अभिरा से पूछता है कि उसकी मां (अक्षरा) के साथ क्या हुआ था? उसकी मां का निधन कैसे हुआ था? इससे पहले की अभिरा कुछ कहे, रूही आ जाती है। रूही, अभीर को अरमान के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती है।

क्या कहेगी रूही?

रूही कहती है, ‘अक्षरा मासी की डेथ अभिरा के पति अरमान की वजह से हुई थी।’ अभीर भड़क जाता है। अभीर, अभिरा को सुनाने लगता है। अभिरा, अभीर को समझाने की कोशिश करती है। अभिरा कहती है, ‘आप गलत समझ रहे हैं। रूही आपको ये सारी चीजें इसलिए बता रही है ताकि आपको गुस्सा आ जाए।’ अभीर, अभिरा की एक नहीं सुनता है। वह भड़क जाता है।

अभिरा को बुरा भला कहेगा अभीर

अभीर कहता है, ‘जिस आदमी की वजह से मम्मा की जान गई तुम अब भी उसके साथ हो? छोड़ा क्यों नहीं उसे?’ रूही कहती है, ‘ये अरमान को कैसे छोड़ेगी। इसने तो अरमान से शादी अक्षरा मासी की डेथ के बाद की थी।’ अभीर का गुस्सा फूट पड़ता है। अभीर कहता है, ‘अपने हत्यारे पति की तारीफ करना बंद करो। तुम कैसी बेटी? हो तुम्हे शर्म नहीं आती। मम्मा मेरा प्यार, सपाेर्ट, साथ सब डिजर्व करती थी। तुम्हारे पति ने सब हक छीन लिया मेरी मम्मा से। तुम्हारे पति ने सब हक छीन लिया मेरी मम्मा से।’ यहां देखिए पूरा वीडियो।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: झनक देगी अनिरुद्ध की दादी को जवाब, अर्शी की कराएगी बोलती बंद

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ये रिश्ता क्या कहलाता है     # सीरियल    

trending

View More