YRKKH 26 Oct: अभिरा को नाम लेकर पुकारेंगी दादी सा, रूही से यह बड़ा झूठ बोलेगा रोहित
2 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का शनिवार का एपिसोड काफी कुछ ऐसा लेकर आने वाला है जिसका फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल में आज आप देखेंगे कि अभिरा एक अलमारी में छिपकर रो रही होगी जब अरमान उसे ढूंढ निकालेगा। अभिरा कहेगी कि वो कुछ देर अकेली रहना चाहती है और अरमान कहेगा कि वह उसका साथ देना और उसकी फिक्र करना नहीं छोड़ सकता। अरमान अपनी पत्नी का साथ देगा और उधर पौद्दार हाउस में अलग ही तमाशा शुरू हो जाएगा।
रूही से यह बड़ा झूठ बोलेगा रोहित पौद्दार
रूही जब बी नानू का इंतजार कर रही होगी तो उसे हैरानी होगी कि वह अभी तक नहीं आए हैं। उधर रोहित को पता चलेगा कि संजय ने उन्हें इनवाइट ही नहीं किया है। रोहित सिचुएशन को करव करते हुए कह देगा कि सुवर्णा की तबीयत ठीक नहीं होने के चलते मनीष जी लेट हो गए हैं। कावेरी परिवार की साथ में तस्वीर लेने को कहेगी और तब चारू अभिरा-अरमान के आने का इंतजार करेगी। माला कहेगी कि अक्सर ही दोनों गायब रहते हैं और तब मनीषा दोनों के रोमांटिक स्वभाव को लेकर तंज कसेगी और कहेगी कि दोनों को अकेलापन चाहिए होगा।
मनीष जी को होगा किसी बड़े सीक्रेट का शक
अरमान और अभिरा एक डांस परफॉर्मेंस देंगे और इसके बाद डॉक्टर अगले दिन की अभिरा की अपॉइंटमेंट कन्फर्म करेगा। अरमान डॉक्टर से वादा करेगा कि अभिरा जरूर समय से पहुंच जाएगी। एक दूसरे सीन में जब अभिरा भी आने वाले कल के बारे में सोचकर इमोशनल होगी। मनीष, सुवर्णा और सुरेखा जब कपल के बारे में बात कर रहे होंगे तब अरमान अभिरा से अपनी मेडिकल रिपोर्ट रख लेने को कहेगा। मनीष और सुवर्णा जब दोनों से एक वैकेशन पर जाने का प्रस्ताव रखेंगे तो अरमान मना कर देगा जिससे मनीष जी को शक होगा कि हो ना हो अरमान और अभिरा कुछ छिपा रहे हैं।
अभिरा को पहली बार नाम से बुलाएगी कावेरी
ऑपरेशन के लिए जाते वक्त अरमान अभिरा से साथ चलने को कहेगा लेकिन वो मना कर देगी। अभिरा जाने से पहले कावेरी का आशीर्वाद लेने उनके कमरे में जाएगी तब विद्या, मनीषा और काजोल उसके पीछे-पीछे जाएंगे। कावेरी पूछेगी कि क्या बात है जो अरमान और अभिरा को परेशान कर रही है, लेकिन वह कहेगी कि सब ठीक है और बात छिपा जाएगी। कावेरी जाने से पहले पूछेगी कि क्या अगले दिन कोई केस तो नहीं है तब अभिरा कहेगी कि वह उम्मीद करेगी कि अपना सबसे जरूरी केस ना हार जाए। अभिरा की हिम्मत देखकर दादी सा दंग रह जाएंगी। जाने से पहले दादी सा पहली बार अभिरा को उसके नाम से पुकारेंगी।
जाने से पहले अभिरा को गले लगाएंगी दादी सा
अभिरा पलटेगी और उसके चेहरे पर लंबी मुस्कान खिंच जाएगी। अभिरा भावुक हो जाएगी और इसी बीच कावेरी कुर्सी से उठ खड़ी होगी। अभिरा कहेगी कि इसने उसे दो बड़ी खुशियां दी हैं। पहली तो उनका उसे पहली बार नाम से पुकारा जाना और दूसरा इतने वक्त बाद उनका अपने पैरों पर खड़े होना। दोनों एक दूसरे को गले लगाएंगे और अभिरा कहेगी कि उसे और कुछ नहीं चाहिए। इस पर दादी सा कहेंगी कि अभिरा इससे भी बहुत ज्यादा की हकदार है। सीरियल में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: झनक खत्म करेगी नकली बृजभूषण का खेल, अनिरुद्ध को लगेगा झटका