YRKKH 24 Sept: अरमान और अभिरा की शादी में हुई गड़बड़, माधव ने बदली सालों पुरानी प्रथा

YRKKH 24 Sept: अरमान और अभिरा की शादी में हुई गड़बड़, माधव ने बदली सालों पुरानी प्रथा

3 months ago | 24 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का आज का एपिसोड: पंडित जी, अरमान और अभिरा को बताते हैं कि शादी का मुहूर्त निकल गया है। विद्या और दादी-सा खुश हो जाते हैं। वहीं अन्य लोगों के चेहरे लटक जाते हैं। हालांकि, फिर पंडिज जी अपनी बातों से सबको खुश कर देते हैं। वह कहते हैं, ‘आधे घंटे में एक और मुहूर्त है। ऐसा मुहूर्त 1000 साल में एक बार आता है।’ पंडित जी की बात सुनने के बाद अरमान और अभिरा अपना टचअप करने चले जाते हैं।

माधव का फैसला

टचअप करने के बाद अभिरा, अरमान के लिए परफॉर्म करती है। अरमान खुश हो जाता है और फिर दोनों की शादी की रस्में शुरू होती हैं। बड़े पापा, अभिरा का कन्यादान करते हैं। उन्हें अभिरा में अक्षरा की झलक दिखाई देती है। ऐसे में वह इमोशनल हो जाते हैं। बड़े पापा को इमोशनल देख माधव सालों पुरानी प्रथा को बदलने का फैसला लेते हैं। वह विद्या के साथ मिलकर अरमान का भी दान करते हैं।

फूफा-सा की वजह से होगी गड़बड़

सबकुछ ठीक चल रहा होता है और तभी मनीषा की नजर सिंदूर पर पड़ती है। मनीषा परेशान हो जाती है। वह मनोज और काजल को बताती है कि मंगलसूत्र गायब है। तीनों मिलकर मंगलसूत्र ढूंढने लगते हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी मंगलसूत्र नहीं मिलता है। इसके बाद, फूफा-सा की नजर साइड में गिरे मंगलसूत्र पर पड़ती है। वह मंगलसूत्र को अपने पास रख लेते हैं। अब आगे क्या होगा? बिना मंगलसूत्र के अभिरा और अरमान की शादी कैसे होगी?

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: तोषू करेगा सागर-मीनू को ब्लैकमेल, मौका देखकर खेलेगा यह शातिर दांव

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More