YRKKH 23 Sept: चाची-सा बताएंगी रूही का सच, आखिरी में होगी अभिरा के विश्वास की जीत

YRKKH 23 Sept: चाची-सा बताएंगी रूही का सच, आखिरी में होगी अभिरा के विश्वास की जीत

3 months ago | 22 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा के विश्वास की जीत होगी। जी हां, एपिसोड के शुरुआत में अरमान और रूही एक होने का फैसला लेते हैं। अरमान, रूही के साथ गाड़ी में बैठता है और फुल स्पीड में गाड़ी चलाने लगता है। वह रूही से कहता है, ‘इस दुनिया में हमें कोई भी एक होने नहीं देगा रूही इसलिए हम उस दुनिया में जा रहे हैं। वहां हमें कोई अलग नहीं कर पाएगा।’ अरमान की बातें सुनकर रूही डर जाती है। वह अरमान के सामने रोने लगती है और कार रोकने के लिए कहती है।

अरमान को ढूंढने निकलेगी अभिरा

एक तरफ अरमान, रूही की बात नहीं सुनता है और पागलों की तरह गाड़ी चलाने लगता है। दूसरी तरफ, अभिरा को अरमान की चिंता होने लगती है। वह अरमान को ढूंढने निकल पड़ती है। बड़े पापा, अभिरा के पीछे जाते हैं। वहीं कोरस गैंग, अरमान को ढूंढने निकलती है। 

भड़केंगी दादी-सा

दादी-सा भड़क जाती हैं। वह सारा इल्जाम अभिरा पर डाल देती हैं। ऐसे में मनीषा सबके सामने रूही को एक्पोज करती हैं। मनीषा कहती है कि ये सब रूही की वजह से हो रहा है। इतना ही नहीं, मनीषा ये भी कहती है कि रूही, रोहित से प्यार करने का नाटक कर रही है। असल में वो अभिरा और अरमान को अलग करना चाहती है। ऐसे में रोहित भड़क जाता है। वह रूही के लिए चाची-सा से लड़ने लगता है। ऐसे में फूफा-सा दोनों को चुप कराते हैं। वहीं दादी-सा, मेहमानों से माफी मांगती हैं।

अरमान बताएगा रूही का सच?

दादी-सा के माफी मांगने के बाद मेहमान निकलने ही वाले होते हैं और तभी अभिरा, अरमान के साथ एंट्री लेती है। अभिरा और अरमान को साथ देख दादी-सा, विद्या और फूफा-सा हैरान रह जाते हैं। वहीं अन्य लोग खुश हो जाते हैं। वे अरमान से उसके यूं अचानक गायब होने की वजह से पूछते हैं। अरमान सब बताने ही वाला होता है और तभी अभिरा उसे रोक लेती है। अभिरा कहती है कि ये बात करने का वक्त नहीं है ये शादी करने का वक्त है। 

ये भी पढ़ें: अनुपमा में फिर आने वाला है 15 साल का लीप! आशा भवन वालों को छोड़ जाएगी अनु

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More