
YRKKH 18 March: अभिरा के जख्मों को कुरेदेंगी दादी-सा, कावेरी पौद्दार की अक्ल ठिकाने लगाएगी विद्या
2 days ago | 5 Views
ये रिश्ता क्या कहलाता है 18 मार्च: विद्या और अरमान की मुलाकात होगी। विद्या, अरमान से माफी मांगने की कोशिश करेगी। जब दादी-सा, विद्या और अरमान को साथ में देखेगी तब उसके सीने में सांप लौटने लगेंगे। वह विद्या को रोकने जाएगी और तभी बीच में अभिरा आ जाएगी। अभिरा, दादी-सा को रोकने के लिए उन्हें खरीखोटी सुनाना शुरू करेगी। दादी-सा चुप नहीं बैठेंगी। वह भी अभिरा की दुखती नस पर हाथ रख देंगे।
शिवानी भड़क जाएगी। वह दादी-सा की बात का जवाब देगी। हालांकि, दादी-सा पर शिवानी की बात का कोई असर नहीं होगा। वह उल्टा शिवानी को खरीखोटी सुनाने लगेंगी। अरमान, अभिरा और दादी-सा को लड़ता देख भागकर उनके पास आएगा। अरमान, दादी-सा की बोलती बंद करवाएगा और अभिरा को वहां से लेकर चला जाएगा।
इधर अभिरा के जाने के बाद बी नानू, कावेरी पौद्दार के तानों का मुंहतोड़ जवाब देंगे। उधर अभिरा इमोशनल हो जाएगी। अरमान, अभिरा को संभालने की कोशिश करेगा और तभी पूरा परिवार अभिरा के घर आ जाएंगे। वे मस्ती मजाक करके अभिरा का मूड ठीक करने की कोशिश करेंगे और तभी दक्ष (रोहित और रूही का बेटा) रोने लगेगा। किसी को समझ नहीं आएगा कि दक्ष क्यों रो रहा है। हालांकि, अभिरा तुरंत समझ जाएगी। वह दक्ष के लिए पंखा चलाएगी और दक्ष तुरंत चुप हो जाएगा। ये देखकर रूही दंग रह जाएगी।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!