
YRKKH 17 March: चारू से माफी मांगेगा अभीर, फूट-फूट कर रोएगी अभिरा, अक्षरा को करेगी याद
4 days ago | 5 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 17 मार्च: अभीर को पता चल जाएगा कि चारू ने उसे धोखा नहीं दिया है। संजय बंसल ने उसे शादी वाले दिन धमकी दी थी जिसकी वजह से चारू को भागना पड़ा। जब अभीर को ये बात पता चलेगी तब वह टूट जाएगा। वह घुटनों पर बैठकर चारू से माफी मांगेगा। हालांकि, चारू, अभीर को माफ नहीं करेगी। चारू, अभीर से नाराज रहेगी क्योंकि उसने उसका इंतजार नहीं किया और न ही वजह जानने की कोशिश की।
अभीर परेशान हो जाएगा। वह सीधे अभिरा के पास जाएगा। एक तरफ, अभिरा, बीएसपी (बेबी शर्मा पौद्दार) और दक्ष को याद कर रो रही होगी। दूसरी तरफ, अभीर अपनी गलती पर पछता रहा होगा। अभीर, अभिरा के कंधे पर सिर रखेगा और कहेगा, ‘मुझे मम्मा की बहुत याद आ रही है।’ अभिरा के आंसू छलक उठेंगे। अभिरा कहेगी, ‘मुझे भी।’ इसके बाद अभिरा, अरमान और शिवानी के साथ मंदिर जाएगी।
मंदिर में अरमान, विद्या से मिलेगा। वहीं अभिरा, दक्ष से मिलेगी। अभिरा, दक्ष को गले लगाएगी और इमोशनल हो जाएगी। अभिरा, रूही को बताएगी कि उसने दक्ष के लिए व्रत रखा है।
रिपोर्ट के अनुसार, शो में पांच महीने का छोटा सा लीप आने वाला है। लीप के बाद दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा फैमिली प्लानिंग करेंगे। अभिरा आईवीएफ के जरिए मां बनने का फैसला लेगी। हालांकि, आईवीएफ सफल नहीं होगा। ऐसे में अभिरा टूट जाएगी। डॉक्टर, अभिरा को सरोगेसी का सुझाव देगी। अरमान और अभिरा मान जाएंगे।
ये भी पढ़ें: ओसामा बिन लादेन को पसंद थे भारतीय गाने, कंप्यूटर में मिले थे इस सिंगर के गानों की रिकॉर्डिंग