अनुपमा से अब खत्म हो जाएगा छोटी आध्या ऑरा भट्टनागर का किरदार? मां ने जानें क्या कहा

अनुपमा से अब खत्म हो जाएगा छोटी आध्या ऑरा भट्टनागर का किरदार? मां ने जानें क्या कहा

2 months ago | 21 Views

अनुपमा शो में पिछले कुछ दिनों से काफी बदलाव आ रहे हैं। शो के कई अहम एक्टर्स जैसे सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा शो छोड़कर चले गए हैं। वहीं हाल ही में खबर आई कि शो में लीप आने वाला है और लीप के बाद आध्या का किरदार निभाने वालीं ऑरा भट्टनागर शो से बाहर हो जाएंगी क्योंकि शो में आध्या बड़ी हो जाएगी। इस खबर के वायरल होने पर अब ऑरा की मां का रिएक्शन आया है।

क्या बोलीं ऑरा की मां

इंडिया फॉरम से बात करते हुए ऑरा की मां ने कहा, ‘लीप को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है, लेकिन वे ऑरा की उम्र के हिसाब से कंटेंट को लेकर आएंगे। वहीं ऑरा अभी कोई रोमांटिक एंगल नहीं करने वाली है।’

कांची सिंह की होगी एंट्री

बता दें कि हाल ही में यह भी खबर आई है कि शो में लीप के बाद कांची सिंह की एंट्री होने वाली है और कांची, आध्या के बड़े वाले रूप में नजर आएंगी। इस खबर के बाद से भी यही कयास लगाए जा रहे थे कि कांची के आने के बाद ऑरा शायद शो में नजर नहीं आएंगी। खैर आगे होता क्या है यह तो अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा क्योंकि अभी तक मेकर्स ने ना तो लीप और ना ही कांची सिंह के शो में आने को लेकर कोई स्टेटमेंट दिया है।

बता दें कि कांची, राजन शाही यानी अनुपमा के प्रोड्यूसर के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं। वह उनके दूसरे शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकी हैं। शो में वह नायरा की कजिन गायू का किरदार निभाती थीं।

खैर अगर सच में अगर ऑरा चली गईं तो फैंस काफी निराश होंगे क्योंकि उन्हें दर्शकों द्वारा अब तक बहुत प्यार मिला है।

ये भी पढ़ें: राज कपूर की जिंदगी में सबसे अहम थीं नरगिस, उनसे कहा था- कृष्णा मेरे बच्चों की मां है और तुम…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More