‘अनुपमा’ में होगी अनुज कपाड़िया की वापसी? गौरव खन्ना बोले- अगर…

‘अनुपमा’ में होगी अनुज कपाड़िया की वापसी? गौरव खन्ना बोले- अगर…

4 hours ago | 5 Views

गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' के दर्शकों के लिए बहुत बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस के राउंड टेबल डिस्कशन में एक्टर्स से पूछा गया कि उनके द्वारा निभाए गए किरदारों में से उनका पसंदीदा किरदार कौन-सा है? इस सवाल का जवाब देते हुए गौरव ने कहा कि वह जिस समय जो किरदार निभाते हैं उस समय उनका वो वाला किरदार फेवरेट होता है। इसके बाद उन्होंने अनुज कपाड़िया के शो में वापसी पर बात की।

क्या बोले गौरव?

गौरव ने कहा, "जिस समय मैं जो किरदार निभाता हूं, उस समय मेरा वह किरदार पसंदीदा किरदार होता है। जब मैं अनुज का किरदार निभा रहा था तब अनुज मेरा पसंदीदा किरदार था। अगर सर (अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही) मुझे बुलाते हैं तो मैं अनुज कपाड़िया के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हूं। वापस अनुज बनने के लिए तैयार हूं।" गौरव ने मस्ती करते हुए दोबारा कहा, “अगर सर मेरी बात नहीं सुन पाए हैं, तो मैं अपनी बात दोबारा कहता हूं। अगर सर बुलाएंगे तो मैं अनुज कपाड़िया के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हूं।”

सीरियल में आगे क्या होगा?

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही को इस बात का एहसास हो जाएगा कि वह भी प्रेम से प्यार करती है। वह जब ये बात अनुपमा को बताने जाएगी तब अनुपमा उसकी पूरी बात नहीं सुनेगी। उल्टा अनुपमा बातों-बातों में उसे ये बता देगी कि माही, प्रेम के प्यार में पागल है। अनुपमा की बात सुनकर राही का दिल टूट जाएगा। वह फूट-फूटकर रोने लगेगी। अब आगे क्या होगा? क्या अनुपमा को पता चल जाएगा कि राही भी प्रेम से प्यार करती है? अगर पता चल गया तो अनुपमा क्या करेगी?

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: फिर बच्चों के लिए विलेन बनेगी अनुपमा? इस तरह आएगा कहानी में मेगा ट्विस्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More