अनुपमा सीरियल से क्यों हटाई गईं अलीशा परवीन? सुनिए शिवम खजूरिया और राजन शाही का जवाब

अनुपमा सीरियल से क्यों हटाई गईं अलीशा परवीन? सुनिए शिवम खजूरिया और राजन शाही का जवाब

5 hours ago | 5 Views

राजन शाही प्रोडक्शन का सीरियल 'अनुपमा' फिर एक बार सुर्खियों में है। लंबे वक्त तक टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहे इस धारावाहिक में लीप के बाद कई चीजें बदली जा चुकी हैं। अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) और वनराज शाह (सुधांशु पांडे) जैसे तमाम किरदार हटाए गए और अब अचानक खबर आई है कि शो में राही का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस अलीशा परवीन को भी मेकर्स हटाने जा रहे हैं। अलीशा परवीन को इस बारे में बताया तक नहीं गया कि उन्हें रिप्लेस किया जाएगा। सीरियल में अभी मेल लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर शिवम खजूरिया ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अब कौन निभाएगा राही का किरदार?

अनुपमा सीरियल में राही का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस अलीशा परवीन ने भी उन्हें शो से निकाले जाने की बात को कन्फर्म किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें खुद को शो से हटाए जाने के बारे में बताया तक नहीं गया। अब अलीशा परवीन का किरदार अद्रिजा रॉय निभाएंगी। अद्रिजा इससे पहले इमली सीरियल में साई केतन राव के अपोजिट नजर आ रही थीं। टीआरपी लिस्ट में लंबे वक्त तक टॉप पर रहा यह शो बीते कुछ वक्त से आए दिन किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों में आ जाता है।

"मेरे लिए भी शॉकिंग रहा है फैसला"

अलीशा परवीन को अनुपमा सीरियल से क्यों हटाया जा रहा है इस बारे में पूछे जाने पर शिवम खजूरिया (प्रेम) ने जवाब दिया, "ऐसा नहीं है कि शो की रेटिंग गिर गई है, शो अब भी टॉप 5 में ही है। चीजें इतनी भी खराब नहीं हुई हैं। हमें अभी भी 2.3 की अच्छी रेटिंग मिली हुई है, अलीशा को सीरियल से हटाया जाना मेरे लिए भी शॉकिंग रहा है।" इंडिया फोरम के साथ बातचीत में शिवम ने बताया, "मुझे भी बीती रात रोमेश सर की बर्थडे पार्टी में ही इस बारे में पता चला है। मेरा मतलब मुझे भी समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों किया गया।"

अलीशा को शो से क्यों हटाया गया?

रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में प्रेम का किरदार निभा रहे एक्टर ने कहा, "ऐसा तो कुछ हुआ भी नहीं था।" एक्टर ने बताया कि कैसे अलीशा परवीन की बॉन्डिंग रुपाली गांगुली और प्रोडक्शन समेत बाकी सभी लोगों के साथ अच्छी थी। शिवम ने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ भी बात की थी। एक्टर ने बताया, "मैंने बीती रात पार्टी में राजन सर से इस बारे में पूछा और उन्होंने मझे बस इतना ही बताया कि कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं।" शिवम ने कहा कि अलीशा अच्छी लड़की थी, और उसके साथ काम करके मजा आया।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: पाखी के उकसावे में आ जाएगी माही, प्रेम और राही की लव स्टोरी में आएगा ट्विस्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More