तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल, दयाबेन में से किसे मिलती थी ज्यादा फीस? झील मेहता ने बताया
2 months ago | 5 Views
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो काफी सालों से आ रहा है। अब तक इस शो के कई किरदार के चेहरे बदल चुके हैं और आज भी इसे उतना ही प्यार मिलता है जितना पहले मिलता था। अब इस शो भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभा चुकीं झील मेहता ने बताया कि शो में जबसे ज्यादा फीस किसे मिलती थी। उन्होंने यह भी बताया कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ उनका कैसा बॉन्ड था।
दिलीप के साथ कैसा था बॉन्ड
झील ने कहा कि दिलीप के साथ उनका बॉन्ड अच्छा था, लेकिन उनके बीच सीनियर फैक्टर था जिस वजह से वह उनके साथ ज्यादा कनेक्ट नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि वह थोड़ा झिझकती थीं कि कैसे वह दिलीप से बात करें। झील ने बताया कि दिलीप का बेटा उनके साथ स्कूल में पढ़ता था और वह तो स्कूल में शो ऑफ करती थीं कि वह दिलीप को जानती थीं।
किसकी थी ज्यादा फीस
इसके बाद झील ने बताया कि दिलीप जोशी, शैलेश लोढ़ा और दिशा वकानी में से किसकी फीस ज्यादा थी। झील ने कहा कि उन्हें कोई आइडिया नहीं कि यह सच है कि नहीं लेकिन जब वह 1200 रुपये कमाती थीं और दिलीप को 15 गुना ज्यादा मिलता था उनकी फीस से। झील ने यह भी कहा कि जो कोई सोच सकता था उससे भी ज्यादा दिलीप की फीस थी, लेकिन वो ठीक भी था क्योंकि शो में उनका क्राफ्ट ही ऐसा है। झील ने फिर बताया कि दूसरे एक्टर जिनकी दिलीप के बाद ज्यादा फीस थी वो थे दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा।
कितनी एक्ट्रेस ने किया सोनू का किरदार
बता दें कि झील ही सबसे पहले सोनू बनी थीं। उन्होंने फिर पढ़ाई के लिए शो छोड़ दिया था। उनके जाने के बाद निधि भानुषाली ने सोनू का किरदार निभाया था। हालांकि फिर निधि ने भी शो छोड़ दिया था
ये भी पढ़ें: TMKOC Spoiler Alert: बैंक से आया ऐसा मैसेज, भिड़े और अय्यर को लगा झटका
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#