जब रुपाली गांगुली को बाजार में महिला ने दी गाली, बताई वजह पिता को क्यों डर था कि शादी नहीं होगी
1 month ago | 5 Views
रुपाली गांगुली इस साल कुछ नेगेटिव वजहों से चर्चा में रहीं। 2024 के खत्म होते-होते उनसे इस साल की ऐसी घटना बताने के बारे में कहा गया जिसने उनकी जिंदगी को बदल दिया हो। रुपाली ने बताया कि इस साल तो ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन अनुपमा मिलना जिंदगी बदलने वाला था। रुपाली ने यह भी बताया कि दर्शक टीवी पर जो देखते हैं उसे कई बार सच मानने लगते हैं। उन्होंने पुरानी घटना भी बताई जब एक महिला ने संजीवनी में उनके नेगेटिव किरदार की वजह से गाली दी थी।
रुपाली ने शेयर किया अनुभव
डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन यानी डीकेपी की लीड एक्ट्रेसस के राउंड टेबल में शिवांगी जोशी, रीम शेख, अनीता राज, समृद्धि शुक्ला और रुपाली गांगुली शामिल हुए। राजन शाही की बेटी इशिका शाही इन लीडिंग लेडीज से होस्ट के तौर पर बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने रुपाली से साल 2024 के प्रमुख घटनाओं पर बात करने को कहा। रुपाली ने बताया कि इस साल तो ऐसा कुछ नहीं हुआ। अनुपमा का मिलना जिंदगी बदलने वाला था। इससे उन्हें दर्शकों का प्यार और आत्मविश्वास मिला। रुपाली ने अपने पुराने एक्सपीरियंस के आधार पर बताया कि कई बार दर्शक रील को ही रियल समझ लेते हैं। चाहे वो अच्छा रोल हो या बुरा। रुपाली संजीवनी में डॉक्टर सिमरन चोपड़ा का किरदार निभा चुकी हैं जो कि नेगेटिव था।
रोई थीं रुपाली
रुपाली ने बताया कि एक बार वह अपने को-स्टार गुरदीप कोहली के साथ बाजार जा रही थीं। रास्ते में उन्हें एक महिला मिली। वह गुरदीप को किनारे ले गई और कहा कि रुपाली से दूर रहें। उस महिला ने रुपाली को 'कमीनी' भी कहा। रुपाली ने बताया कि वह इस घटना से काफी हर्ट हुईं औऱ बाद में रोई भी। उस वक्त उन्हें लगा कि एक्टर टीवी पर जो किरदार निभाते हैं दर्शक उनको ही असली मानते हैं।
पिता को लगता था डर
रुपाली के इस रोल की वजह से उनके करीबियों को भी लगता था कि इमेज खराब हो रही है। रुपाली ने बताया कि उनके पिता फिल्ममेकर थे फिर भी उन्हें लगता था कि वह टीवी पर विलन का रोल कर रही हैं तो उनसे शादी कौन करेगा। साराभाई वर्सस सारभाई में मोनीषा का रोल करने के बाद उनकी छवि बदली और अनुपमा के बाद उन्हें काफी प्यार मिलने लगा।
ये भी पढ़ें: मौलाना सज्जाद नोमानी से दुआएं लेकर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, बेटियों पर दे चुके विवादित बयान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल