दया ने तोड़ा दरवाजा तो अभिजीत बने कैदी, मेट्रो में हुई मर्डर मिस्ट्री में उलझे एसीपी प्रद्युम्न, प्रोमो रिलीज
2 days ago | 5 Views
सोनी टीवी पर सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाला टीवी सीरियल सीआईडी हमेशा ही दर्शकों की पहली पसंद बना रहा। इस शो ने करीब 20 सालों तक टीवी पर अपना जलवा कायम रखा। लेकिन साल 2018 में जब इस सीरियल का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ तो सभी बेहद निराश हुए। वहीं, अब एक बार फिर से ये शो टीवी पहले की तरह ही दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। सीआईडी के दूसरे सीजन का ऐलान हो गया है। सीजन 2 को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। दर्शकों को बेसब्री से नए सीजन का इंतजार है। अब इस सीजन का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिजीत कैदी बने नजर आ रहे हैं।
मर्डर मिस्ट्री में उलझे प्रद्युम्न और सालुंके
सीआईडी का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। इस प्रोमो की शुरुआत में दिखाया गया कि मेट्रो में सैकड़ों की भीड़ में एक लड़की का मर्डर हो जाता है। बस फिर क्या था दया, अभिजीत और ACP प्रद्युम्न के अलावा डॉक्टर साहब सालुंखे इसे सुलझाने में जुट जाते हैं। वहीं, दूसरी तरफ दया फिर से अपने पहले वाले एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। वो एक झटके में दरवाजा तोड़ देते हैं।
डॉक्टर सालुंखे से पूछते हैं सवाल
प्रोमो में इसके बाद ACP प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम लड़की के मर्डर के बाद डॉक्टर सालुंके से पूछते हैं कि क्या कहती है लाश? वह बोलते हैं कि लाश तो खामोश है, लेकिन खून कुछ बड़े सबूत की तरफ इशारा करता है। उतनी देर में एक दूसरी लड़की कुर्सी से बंधी नजर आती है जो बम से उड़ा दी जाती है। फिर शिवाजी साटम बोलते हैं, 'कुछ तो गड़बड़ जरूर है सालुखे।' वहीं, दूसरी तरफ अभिजीत कैदी के कपड़ों में दिखाई देते हैं। बता दें कि सीआईडी 21 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: अर्शी को लगेगा तगड़ा झटका, अनिरुद्ध झनक से करेगा शादी?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सीआईडी # शिवाजी साटम # आदित्य श्रीवास्तव