विहान करेगा अपने प्यार का इजहार, क्या करेगी झनक?

विहान करेगा अपने प्यार का इजहार, क्या करेगी झनक?

2 months ago | 5 Views

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक अपनी सास के खिलाफ प्रियांशी को डांस करवाने ले जाती है। इधर अर्शी को अनिरुद्ध पर शक है कि वो झनक से मुलाकात करके आया है। अर्शी और अनिरुद्ध जल्द ही पारेख परिवार पहुंचेंगे। इस दौरान झनक और उसकी बहन अर्शी आमने-सामने होंगे। शो में देखना दिलचस्प होगा कि क्या झनक को अपने सामने पाकर अर्शी पारेख परिवार में उसका सच बता देगी या वो इस बार अपनी बहन का साथ देगी। 

झनक अपनी सास को देगी पुलिस की धमकी

आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे झनक की सास उसपर गुस्सा कर रही होगी, लेकिन झनक अपनी सास को पुलिस की धमकी देगी। वहीं, वो अपनी छोटी भाभी को भी जवाब देगी। वो दोनों से साफ करेगी कि प्रियांशी डांस करना चाहती है। हालांकि, झनक की सास भी साफ कर देती है कि वो प्रियांशी को डांस करने नहीं देंगी। 

प्रियांशी के होने वाली पति से मदद मांगेगी झनक

आप देखेंगे कि कैसे प्रियांशी को डांस करवाने के लिए झनक अब प्रियांशी को होने वाले पति की साथ लेगी। वो प्रियांशी के होने वाले पति को कॉल करके पूरी बात बताएगी और प्रियांशी को घुंघरुओं के साथ डांस कम्पटीशन में भेजेगी। 

झनक से प्यार का इजहार करेगा विहान

इधर झनक का विहान के बच्चे से लगाव बढ़ता जा रहा है। वो विहान के बच्चे से बात कर रही होगी, वो उसे बता रही होगी कि वो उससे (बच्चे) कितना प्यार करती है, इतने में विहान उसकी बातें सुन लेगा। झनक जिस तरह उसके बच्चे को संभाल रही है,  जैसे उसके परिवार में रह रही है, वो सब देखकर विहान को झनक से प्यार होने लगा है। वो जल्द ही झनक के सामने अपने प्यार का इजहार करेगा। 

ये भी पढ़ें: Anupama Twists: अनुपमा की बेटी रचाएगी प्रेम संग शादी, एडवांस में देखिए वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# झनक     # अनिरुद्ध     # अर्शी    

trending

View More