वनराज उर्फ सुधांशु पांडे ने बताई 'अनुपमा' छोड़ने की असली वजह, कहा- 'मेरी मेंटल हेल्थ...रोना आता था'
1 month ago | 5 Views
Anupamaa: टीवी शो अनुपमा शुरू से ही दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा टॉप रहता है। अनुपमा की कहानी ही नहीं इसके किरदार भी दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से शो कई अन्य वजहों से सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को हाल-फिलहाल कई लीड कलाकारों ने छोड़ा है। इसमें मदालसा शर्मा से लेकर सुधांशु पांडे तक का नाम शामिल है। सुधांशु को अनुपमा में वनराज के किरदार से एक बड़ी पहचान मिली है। लेकिन उनके अचानक शो छोड़ने से दर्शक काफी निराश और हैरान हैं। ऐसे में अब पहली बार सुधांशु ने अनुपमा छोड़ने के पीछे की वजह बताई। आइए जानते हैं क्या कारण रहा?
पॉडकास्ट में पहुंचे अनुपमा के सुधांशु, निधि और पारस
रुपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा के वनराज यानी सुधांशु पांडे ने हाल ही में इस शो को छोड़ा है। कई सालों तक इस शो का हिस्सा रहे सुधांशु हाल ही में बख्तियार ईरानी और अली असगर के पॉडकास्ट चड्डी बडी सीजन 2 का हिस्सा बने। इस दौरान सुधांशु के साथ पारस कलनावत और निधि शाह भी मौजूद रहीं। तीनों ने शो को लेकर कई खुलासा किए। ऐसे में जब सुधांशु से पूछा गया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा। उनसे यह भी पूछा गया कि क्या रूपाली गांगुली उनके शो छोड़ने का कारण थीं।
मुझे इस बात का डर था...
अली असगर के इस सवाल पर सुधांशु ने कहा, 'अनुपमा तब स्टार्ट हुआ था जब कोविड अभी-अभी शुरू ही हुआ था, तब से लेकर अब तक, यह शो एक कल्ट बन गया है। इसने इतिहास रच दिया, लेकिन हर चीज का एक समय होता है, और मेरे लिए इसे सहजता से दिखाना मुश्किल हो रहा था। एक समय ऐसा भी आता था जब मेरा किरदार दोहराव वाला हो जाता था, जिससे दर्शक बोर हो जाते थे। मुझे इस बात का डर था।' इस पर निधि शाह ने कहा कि शूटिंग के दौरान सुधांशु को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
रोना आता था...
सुधांशु ने आगे कहा, 'सामने वाले को दिखता है कि ये सीन कितना आसानी से कर रहा है। लेकिन हमने जिस हिसाब से सीन किए ना, रो देते थे... रोना आता था। इन्होंने जो सीन किए हैं, इनके पीछे इनकी मेंटल हेल्थ, इनकी सिचुएशन, इनका बॉडी पेन, हेल्थ टॉस पे चला जाता था'
एक दिन में पांच से छह पेनकिलर लेते थे सुधांशु
इसके बाद निधि ने बताया, 'सुधांशु ठीक से खड़े भी नहीं हो पाते थे और एक समय ऐसा भी था जब वे इतने बीमार थे कि उन्हें आराम करना पड़ा, जबकि बाकी लोग उनके आने का इंतजार करते रहे। वो एक दिन में पांच से छह पेनकिलर लेते थे और उन्हें अकेले 15 पेज के सीन करने होते थे। इतने दर्द में होने के बाद भी वो पूरी तरह से डेडीकेट होकर परफॉर्म करते थे।'
कौन था ट्रिगर पॉइंट
निधि ने आगे बताया कि शो में ऐसे ही सीन थे और वे लड़ाई-झगड़ों से थक चुके थे। जब ट्रिगर पॉइंट के बारे में पूछा गया कि "वह कौन था?" तो तीनों एक्टर जोर से हंसने लगे। सुधांशु ने कहा, "कोई तो था सेट पे।" उनसे पूछा गया कि क्या मुख्य रुपाली गांगुली 'काम करने के लिए अनुकूल नहीं थी', तो निधि ने कहा, "नहीं, ऐसा नहीं है। वह बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं,' जिसके बाद सुधांशु और पारस हंस पड़े। निधि ने बाद में ये भी कहा कि हम 10 आर्टिस्ट थे, उनमें से 2-3 ने समस्याएं खड़ी की। हालांकि इस इंटरव्यू में किसी ने भी साफ तौर से रुपाली का नाम नहीं लिया।
ये भी पढ़ें: BiB18: करणवीर ने नेशनल टीवी पर की अविनाश की बेइज्जती, कहा- जब मेरे टांके भिड़ रहे थे तब तुम्हारे नाड़े..., भड़के यूजर्स
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल