Upcoming: राही के इनकार के बाद प्रेम लेगा यह फैसला, माही संग अपने रिश्ते को देगा एक मौका
2 days ago | 5 Views
अनुपमा सीरियल में राही, प्रेम और माही का लव ट्राएंगल फाइनली एक अंत की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। किंजल और तोषू की एनिवर्सरी पर जब परिवार फिर एक बार साथ में मस्ती करने बाहर निकला है तो कपल के रिश्ते को नई नींव देने के साथ-साथ अनुपमा ने तीन मुद्दों पर काम करने का फैसला किया है। एक तरफ जहां वो माही के प्रेम को लेकर पागलपन वाले मुद्दे पर काम करना चाहती है वहीं दूसरी तरफ वह जानना चाहती है कि आखिर उसकी बेटी राही उससे क्या छिपा रही है। इसके अलावा प्रेम के परिवार का सच जानने के लिए भी अनुपमा कोशिश करना चाहती है।
अनुपमा के लिए फिर आई चुनौती
लेकिन अपकमिंग एपिसोड में दिलचस्प ट्विस्ट आएगा, क्योंकि राही और प्रेम जब अपने रिलेशनशिप को लेकर बातें कर रहे होंगे तब माही उनकी बातें सुन लेगी। वह इस सच तो बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और स्विमिंग पूल में छलांग लगा देगी। अनुपमा यह सोचकर परेशान होगी कि माही को तैरना नहीं आता है, लेकिन राही क्योंकि अपने कमरे में होगी इसलिए वह मदद नहीं कर पाएगी। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक माही की जान बचा ली जाएगी लेकिन उसके बाद मामला और बिगड़ जाएगा।
गुस्से में तोड़फोड़ मचा देगी माही
क्योंकि माही अनुपमा और राही से कह देगी कि उसकी जिंदगी प्रेम के बिना बेकार है इसलिए अच्छा है कि वो अपनी जान ही दे दे। रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा माही की जान बचा लेगी लेकिन अगली सुबह जब वो माही और राही को अपने अगल-बगल लेटा पाएगी तो परेशान होगी कि वो क्या करे। माही जगेगी तो फिर उसे पुरानी यादें सताने लगेंगी और वह सोच में पड़ जाएगी कि क्या करे। माही अपना दुख बताएगी और गु्स्से में चीजें तोड़ना शुरू कर देगी। प्रेम भी माही की हालत समझ रहा होगा और इसलिए वह एक बार माही से मिलने का फैसला करेगा।
प्रेम देगा माही संग रिश्ते को मौका
बातचीत के दौरान प्रेम मामले की गंभीरता को समझते हुए माही से कहेगा कि वो यह वादा नहीं कर सकता कि वो उसे प्यार करेगा, लेकिन वह फिर भी अपने और उसके रिश्ते को एक मौका जरूर देगा। माही के दिल में उम्मीद की एक और किरण जगेगी और वह सपने बुनना शुरू कर देगी। खुशी से उत्साहित माही दौड़ती हुई अनुपमा के पास जाएगी और उसे गले लगा लेगी। माही अनु को बताएगी कि प्रेम ने अपने और उसके रिश्ते को मौका देने का फैसला किया है, लेकिन अनुपमा अब मामले की गंभीरता को समझ रही है। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: दादी सा नहीं ये दो लोग हैं असली विलेन! फिर तलवार की धार पर अभिरा का रिश्ता
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु