फूफा-सा के हाथ लगेगी बड़े पापा की वसीयत, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट
2 months ago | 5 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में खुशी का माहौल है। दरअसल, रूही मां बनने वाली है। ऐसे में गोयनका हाउस के साथ-साथ पौद्दार हाउस में भी जश्न मनाया जा रहा है। रूही जिंदगी के इस नए सफर की शुरुआती नए सिरे से करना चाहती है इसलिए वह अभिरा की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएगी और सबकुछ भुलाकर फ्रेश री-स्टार्ट करने की कोशिश करेगी, लेकिन फिर कुछ ऐसा होगा कि अभिरा और रूही के बीच दूरियां आ जाएंगी।
बड़े पापा की वसीयत
प्रोमो की शुरुआत में फूफा-सा, बड़े पापा की वसीयत पढ़ते नजर आते हैं। बड़े पापा की वसीयत पढ़ने के बाद फूफा-सा को पता चलता है कि बड़े पापा ने अपनी आधी दौलत अभिरा के नाम कर दी है। वह हैरान रह जाते हैं। वह पूरी वसीयत पढ़ते हैं और फिर उन्हें पता चलता है कि रूही और अभिरा बहने हैं।
फूफा-सा का प्लान
जब फूफा-सा घर पहुंचते हैं तब वह रूही और अभिरा को साथ देख हैरान रह जाते हैं। रूही, अभिरा से कहती है, ‘क्या हम पुरानी बातें भुलाकर आज एक नई शुरुआत कर सकते हैं?’ अभिरा कहती है, ‘हां! बिल्कुल! ऑफिशियली आज दोस्ती कर ही लेते हैं।’ इसके बाद, अभिरा, रूही को गले लगाती है। फूफा-सा दोनों का प्यार देख कहते हैं, ‘बहनों के इस नए-नवेले प्यार की उम्र बहुत छोटी है। अभिरा तुम्हारा यहां जीना मुश्किल होने वाला है। क्योंकि मैं सबको बताने वाला हूं कि तुम रूही की मां की कातिल की बेटी हो।’
यहां देखिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रोमो
ये भी पढ़ें: Anupamaa: लीप के बाद ये एक्ट्रेस निभाएंगी किंजल की बेटी का किरदार? 'सोन परी' बन जीता था दिल, अब पहचानना होगा मुश्किल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#