
तुलसी बन फिर एक्टिंग करेंगी स्मृति ईरानी, लौट रहा स्टार प्लस का हिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी'?
11 days ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि साल भी कभी बहू थी स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल्स में से एक था। सीरियल की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और फिर आठ साल तक ये शो टीवी पर सफलतापूर्वक चला था। अब खबर है कि एकता कपूर का ये शो वापसी करने जा रहा है। शो के रिप्राइज वर्जन में स्मृति ईरानी एक बार फिर एक्टिंग करती नजर आ सकती हैं।
वापसी करने जा रहा क्योंकि सास भी कभी बहू थी
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो एकता कपूर क्योंकि सास भी कभी बहू थी के रिप्राइज वर्जन की तैयारी कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक लिमिटेड सीरीज होगी, और इसपर तेजी से काम चल रहा है। स्मृति ईरानी ने अपने किरदार पर काम भी शुरू कर दिया है। मेकर्स ओपनिंग सीन को उसी तरह से शूट करने का प्लान कर रहे हैं जैसे ओरिजिनल सीरियल में था।
स्मृति के साथ नजर आएंगे अमर उपाध्याय?
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ईरानी के साथ अमर उपाध्याय नजर आए थे। हालांकि, कुछ वक्त बाद उन्होंने शो से एग्जिट ले लिया था। इसके बाद, शो में रोनित रॉय की एंट्री हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल के रिप्राइज वर्जन में अमर उपाध्याय नजर आएंगे।
अमर उपाध्याय हाल ही में डोरी 2 में नजर आए थे, मेकर्स से मनमुटाव के कारण अमर उपाध्या ने डोरी 2 छोड़ दिया है और अब वो क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तैयारी कर रहे हैं। एकता कपूर जून के महीने में शो का आधिकारिक ऐलान कर सकती हैं।
कब हो सकता है सीरियल का आधिकारिक ऐलान?
बता दें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी पहली बार जुलाई 3, 2000 में टेलीकास्ट हुआ था। अब एकता कपूर प्लान कर रही हैं शो का रिप्राइज वर्जन भी जुलाई 3, 2025 को रिलीज होगा। शो के 25 साल पूरे होने पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी का रिप्राइज वर्जन रिलीज किया जा सकता है।
समृति ईरानी करेंगी एक्टिंग में कमबैक
स्मृति ईरानी को टीवी की सफल हिरोइनों में से एक माना जाता है। हालांकि, राजनीति में करियर के चलते उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को पीछे छोड़ दिया। स्मृति ईरानी ने साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी। वो अभी भी भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हैं और केबिनट मंत्री के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। अगर क्योंकि सास भी कभी बहू थी दोबारा रिलीज होता है तो ये स्मृति ईरानी का एक्टिंग में कमबैक होगा।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!