तारक मेहता के गोकुलधाम सोसाइटी पहुंचा हॉलीवुड का ये फेमस स्टार, लोग बोले- 'ये ऐतिहासिक पल है'
1 month ago | 5 Views
टीवी का फेमस सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो की कहानी से लेकर इसके किरदार सभी को बेहद पसंद किया जाता है। 15 सालों से इस शो ने टीआरपी लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बना रखी है। हालांकि, बीते कुछ महीनों से ये शो अपने विवादों के चलते भी खूब सुर्खियों में रहा। शो के कई कलाकारों ने भी इसे अलविदा कह दिया है। कई ने तो मेकर्स पर शो छोड़ने के साथ गंभीर आरोप लगाए। इसी बीच अब शो में किसी के आने की चर्चा जोरों पर है। इनका नाम सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
गोकुल धाम में आ रहा है ये विदेशी मेहमान
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन इंडियन ही नहीं, बल्कि अमेरिकी स्टार्स भी हैं। हाल ही में अमेरिकी एक्टर कल पेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इन तस्वीरों में कल पेन गोकुलधाम सोसाइटी में नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में जेठालाल, कल पेन के साथ सेल्फी ले रहे हैं और उनके साथ अंजलि, बबीता जी, असित मोदी कई लोग नजर आ रहे हैं। दूसरी में, भी कल पेन सभी के साथ एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं। तीसरी तस्वीर में कल, असित मोदी के साथ पोज देते नजर आ रहे तो आखिरी तस्वीर में वो जेठालाल की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में पहुंचे दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'कुछ नए दोस्तों के साथ गोकुलधाम सोसाइटी में। असित कुमार मोदी और तारक मेहता की फैमिली को दिल से धन्यवाद। बहुत ही अच्छी कास्ट और क्रू है। मुझे सेट दिखाने के लिए आपका धन्यवाद। तारक मेहता दुनिया में सबसे ज्यादा देखने वाले शो में से एक है, जिसके 4,300 से ज्यादा एपिसोड हैं।'
दर्शकों ने किए मजेदार कमेंट्स
कल पने की नइ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इन तस्वीरों पर यूजर्स जमकर प्यार बरसाने के साथ मजेदार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा- 'ये ऐतिहासिक पल है।' एक दूसरा लिखता है, 'क्या आपको तारक मेहता शो से हॉलीवुड के लिए कोई आइडिया मिला?' एक ने लिखता है, 'फाफडा जलेबी मिला।' एक यूजर लिखता है, 'दिस इज नेक्स्ट लेवल एपिक।' ऐसे कई और कमेंट्स न तस्वीरों पर मौजूद हैं। बता दें कि कल पेन का पूरा नाम कल्पेन सुरेश मोदी है। वो अमेरिकन एक्टर, ऑथर और बराक ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन में पूर्व व्हाइट हाउस स्टाफ मेंबर रहे हैं। उन्हें 'द नेमसेक' में उनकी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वो 'हाउ आई मेट योर मदर', वन्स अपॉन ए टाइम इन वेनिस, द अंडरडॉग्स, डांसिंग इन ट्वाइलाइट जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: अनुपमा में शुरू हुआ लव ट्राएंगल ट्विस्ट, राही और माही में होगा जोरदार झगड़ा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# तारकमेहताकाउल्टाचश्मा # जेठालाल # दिलीपजोशी