
झनक को अलविदा कहेगी ये एक्ट्रेस, बोलीं- मेकर्स से बात करने के बाद…
5 days ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। झनक सीरियल में झनक के जीवन में तकलीफ लाने वाली सृष्टि की मां शो को अलविदा कहेंगी। सृष्टि का किरदार पूर्वा गोखले निभा रही हैं। उनको कहना है कि उन्हें शो में उनके किरदार में क्रिएटिव संतुष्टि नहीं मिल रही हैं जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया है। पूर्वा गोखले शो में अर्शी और झनक की मां का किरदार निभा रही हैं।
पूर्वा गोखले ने लिया शो छोड़ने का फैसला
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में पूर्वा ने बताया, "मेकर्स से बात करने के बाद उन्होंने और मेकर्स दोनों ने म्यूचली फैसला लिया है कि वो शो को छोड़ रही हैं। एक साल हो गया है सृष्टि मुखर्जी का किरदार निभाते हुए और पिछले कुछ महीनों से मैं कुछ ज्यादा करना चाह रही थी, लेकिन मेरा किरदार क्रिएटिवली ग्रो नहीं कर रहा था तो इसलिए मैंने शो छोड़ने का फैसला लिया। मेकर्स ने कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने मेरे शो छोड़ने के फैसले को सपोर्ट किया।"
अपने किरदार के बारे में क्या बोलीं पूर्वा
पूर्वा ने कहा, "शो में वो सीन्स जहां मैं अपनी बेटी अर्शी (चांदनी शर्मा) को लेकर केयर दिखाती हूं, उसे प्रोटेक्ट करती हूं वो मेरे बहुत करीब हैं। मेरे अंदर की असल मां को जगाया है। असल लाइफ में मैं दो बेटियों की मां हूं इसलिए मेरा किरदार के क्रूर होने के बावजूद, मुझे लगा कि जब बात अपनी पहली बेटी अर्शी की आती है तो उसमें एक तरह की कोमलता है।
झनक की बात करें तो सीरियल में हिबा नवाब झनक का किरदार निभा रही हैं। वहीं, अनिरुद्ध का किरदार कृषाल आहूजा निभा रहे हैं। शो की करेंट स्टोरीलाइन की बात करें तो अब अनिरुद्ध अपनी पत्नी और पूरे परिवार के खिलाफ जाकर झनक के साथ खड़ा है। अनिरुद्ध के इस निर्णय से अर्शी को तगड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का नया पोस्टर आया सामने, ये टीवी एक्ट्रेस बनीं दुल्हन