बोस परिवार में होगा नया ड्रामा, सृष्टि की गिरफ्तारी के बाद अर्शी पर भड़केगा अनिरुद्ध
2 months ago | 5 Views
स्टार प्लस का शो झनक इस वक्त बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। झनक के खिलाफ इतने वक्त से चाल चल रही सृष्टि को अब पुलिस सबक सिखाएगी। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कोलकाता पुलिस सृष्टि को झनक के एक्सिडेंट के मामले में गिरफ्तार करने आएगी। झनक को अनिरुद्ध के जीवन से हटाने के लिए सृष्टि ने चाल चली थी। लेकिन सृष्टि की ये चाल उल्टी पड़ गई है। अनिरुद्ध को पता चल चुका है कि झनक लापता है और अब वो उसे ढूंढने निकलेगा।
उल्टी पड़ी सृष्टि की चाल, अर्शी पर भड़केगा अनिरुद्ध
सृष्टि अनिरुद्ध और अर्शी के रिश्ते के लिए झनक को रास्ते से हटाना चाहती थी, लेकिन सृष्टि की चाल उसकी बेटी के जीवन में तूफान लेकर आएगा। सृष्टि जैसे ही गिरफ्तार होगी, अर्शी के होश उड़ जाएंगे। वहीं, अनिरुद्ध को जब पता चलेगा को झनक को मारने की कोशिश हुई है तो वो अर्शी पर भी बुरी तरह भड़के जाएगा। इतना ही नहीं, अनिरुद्ध की मां और भाभी को भी इस बात की जानकारी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अपने परिवार की असलियत जानने के बाद अनिरुद्ध उठाएगा कोई बड़ा कदम।
अर्शी को छोड़ने का फैसला लेगा अनिरुद्ध?
अनिरुद्ध ने सबके सामने साफ कर दिया है कि वो झनक के साथ रहना चाहता है। अब जब अनिरुद्ध को पता चलेगा कि झनक के खिलाफ ऐसी चाल चली गई है तो क्या वो सबके सामने अर्शी को छोड़कर झनक के साथ रहने का फैसला कर लेगा?
वापस आकर झनक सिखाएगी अर्शी और उसकी मां को सबक?
झनक को गाड़ी समेत पानी में धक्का दे दिया गया है। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक को नदी किनारे रह रहे कुछ लोग बचा लेंगे। वो उन लोगों को बेहोशी की हालत में मिलेगी। क्या वापस आने के बाद झनक भी सिखाएगी अर्शी और उसकी मां को सबक?
ये भी पढ़ें: Anupamaa: अनुपमा की जिंदगी में होगी अनुज कपाड़िया की वापसी? गौरव खन्ना ने दिया हिंट, देखिए वीडियो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#