झनक में इस किरदार के डबल रोल से बदल जाएगी पूरी कहानी, खुलेगा बरसों पुराना राज

झनक में इस किरदार के डबल रोल से बदल जाएगी पूरी कहानी, खुलेगा बरसों पुराना राज

2 months ago | 5 Views

स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध और उसके परिवार को लग रहा है कि झनक अब इस दुनिया में नहीं है। हालांकि, झनक एक आश्रम में है। उसे अपनी जिंदगी के बारे में कुछ याद नहीं है। उसे अपना नाम तक याद नहीं है। अब आगे के एपिसोड्स में आप देखेंगे कि झनक को अपने पिता के बारे में एक होश उड़ाने वाली जानकारी मिलेगी। झनक जिस आश्रम में रह रही है, वहां उसकी मुलाकात बृजभूषण के जुड़वा भाई से होगी।

झनक के सामने आएगी चौंकाने वाली सच्चाई

झनक आश्रम में है। उससे जब उसका नाम पूछा जाएगा तो वो कहेगी कि उसका नाम झनक रैना है। फिर वो एकदम से कहेगी कि उसका नाम झनक बोस है। बाद में, फिर वो अपना नाम झनक रैना बताएगी। इसके बाद, उसे अपने मां का नाम याद आएगा। वो कहेगी कि उसकी मां का नाम उर्वशी रैना है। इसके बाद, झनक की मुलाकात बृजभूषण के जुड़वा भाई से होगी।

नकली बृजभूषण के खेल से उठेगा पर्दा

आगे आप देखेंगे जो बृजभूषण मुंबई में रह रहे हैं। वो अपने भाई की पहचान और पैसा चुराकर उन्हें धोखा देकर आगे बढ़े हैं। वहीं, आश्रम में रह रहे बृजभूषण के भाई झनक के असली पिता है। आश्रम में रह रहे बृजभूषण के भाई को अपने भाई की सच्चाई का पता चलेगा। वो समझ जाएंगे कि झनक उनकी बेटी है। क्या अब सारी दुनिया के सामने आएगी झनक के पिता की सच्चाई और बृजभूषण के खेल से उठ जाएगा पर्दा।

सृष्टि मुखर्जी की होगी गिरफ्तारी

इधर अर्शी और उसकी मां से पूछताछ शुरू हो गई है। उनके ऊपर झनक को मारने का आरोप है। हालांकि, सृष्टि अभी भी खुद को सही साबित करने की पूरी कोशिश कर रही है। वो अनिरुद्ध के पिता के साथ मिलकर अपना केस मजबूत कर रही है। पुलिस जल्द ही सृष्टि मुखर्जी को अरेस्ट करके भी ले जाएगी। झनक के आनेवाले एपिसोड्स बेहद दिलचस्प होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: रुपाली गांगुली के शो में होगी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस की एंट्री, अनुपमा से होगा खास रिश्ता

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More