तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू भव्य गांधी ने सालों बाद बताया- शो छोड़ने से पहले मैं बहुत डरा हुआ था, जानें क्यों

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू भव्य गांधी ने सालों बाद बताया- शो छोड़ने से पहले मैं बहुत डरा हुआ था, जानें क्यों

2 months ago | 50 Views

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। यह शो 16 साल से चलता आ रहा है और आज भी दर्शक इसे काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं शो के कई चाइल्ड एक्टर बड़े भी हो गए। शो के पॉपुलर किरदार में से एक है टप्पू। टप्पू का सबसे पहले किरदार भव्य गांधी ने निभाया था। भव्य शो में काम करते-करते बड़े हुए हैं। उन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। हालांकि बाद में भव्य ने शो छोड़ दिया। अब भव्य ने बताया कि कैसे शो छोड़ने से पहले उनके मन में क्या-क्या बातें आई थीं।

डरे हुए थे भव्य

टेली टॉक से बात करते हुए भव्य ने कहा, 'मुझे बोला गया कि तुझे करना है तो भी हम तेरे साथ हैं और तुझे नहीं करना है तो भी हम तेरे साथ हैं। उस समय मैं क्या सोच रहा था वो याद नहीं है लेकिन बस मुझे इतना याद है कि मैं डरा हुआ था तो था एक सवाल को लेकर।'

लीगल फॉर्मेट निभाया

भव्य ने आगे कहा, 'मैंने जो हमारा लीगल फॉर्मेट होता है शो छोड़ने का वो निभाया। जैसे 3 महीने का नोटिस पीरियड होता है, लेकिन मैंने 9 महीने का नोटिस पूरा किया और उसके बाद हमने ये फैसला लिया शो छोड़ना नहीं है बस विदाई लेनी है।'

प्रोड्यूसर नहीं चाहते थे भव्य छोड़े शो

भव्य ने बताया कि क्यों उन्होंने 9 महीने का नोटिस सर्व किया। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर ने उन्हें शो छोड़ने से मना किया। बाकी लोग भी उन्हें यही कह रहे थे। फाइनली फिर उन्होंने डिसाइड किया कि वह शो को अलविदा कहकर कुछ अपना करेंगे।

बता दें कि भव्य के अलावा जो बाकी कास्ट अब तक शो छोड़ चुकी हैं वो हैं अंजली का किरदार निभा चुकीं नेहा मेहता, मिसेस सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री, सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह, सोनू का किरदार निभा चुकीं झील मेहता और निधि भानुषाली, गोली का किरदार निभा चुके कुश शाह।

इन किरदारों को नए चेहरे तो मिल गए हैं, लेकिन आज तक दया बेन के लिए नया चेहरा नहीं मिला है। इससे पहले दिशा वकानी इस किरदार को निभाती थीं।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: तोषू बनेगा शाह निवास का नया वनराज! पिता की मौत से पहले ही किया यह काम

# TMKOC     # Serial    

trending

View More