रोल की तैयारी में जुटा था टीवी एक्टर, डेढ़ साल से नहीं खाए चावल, रोटी और चीनी
2 days ago | 5 Views
नेटफ्लिक्स पर हाल ही में ये काली काली रातें का सीजन 2 रिलीज हुआ है। सीजन 2 में टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी भी नजर आए हैं। उन्होंने इस रोल के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने अपनी डाइटिंग का खास ध्यान रखा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में गुरमीत ने बताया कि कैसे उस रोल में खुद को डालने के लिए उन्होंने लगभग डेढ़ साल से रोटी, चीनी, ब्रेड, चावल नहीं खाए हैं। इस इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी ने अपनी पत्नी के बारे में भी बात की।
डेढ़ साल तक खाया उबला हुआ खाना
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में गुरमीत चौधरी ने बताया, “बहुत कठिन था। डेढ़ साल हो गया मुझे चीनी, रोटी चावल यहां तक की ब्रेड खाए हुए। बिल्कुल आसान नहीं है। हर रोल के लिए आपको मेंटली खुदको तैयार करना पड़ता है।"
गुरमीत ने कहा, "मैं बहुत बड़ा फूडी हूं, और मुझे खाना ही छोड़ना पड़ा। डेढ़ साल तक मैं एक ही टाइप का खाना खाता रहा, केवल उबला हुआ खाना। उसमें कोई स्वाद नहीं होता था, लेकिन बाद में वो मुझे अच्छा लगने लगा। अब मेरा खाने का तरीका ऐसा हो गया है कि अगर मैं कुछ अनहेल्दी खा लेता हूं तो वो मुझे सूट नहीं करता है। मैं घी खा सकता हूं, लेकिन अगर बहुत ज्यादा खा लूं तो मेरा शरीर उसे रिजेक्ट कर देता है।" गुरमीत ने ये भी बताया कि वो रात से साढ़े नौ बजे तक सो जाते हैं और सुबह चार बजे उठते हैं।
पत्नी देबीना के छूते हैं पैर
इसी इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी ने अपनी पत्नी देबिना बनर्जी की बात की। उन्होंने बताया कि वो अक्सर अपनी पत्नी के पैर छूते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं इसकी हकदार हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं जो करती हैं ना, वो हम आदमी लोग करने का सोच भी नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में देबीना और बाद में मेरी बेटियां आने के बाद मुझ समझ आया कि सराहना या सम्मान उनके महत्व को उचित नहीं ठहरा पाएगा।
पत्नी देबीना को अपने लिए भगवान
गुरमीत ने कहा कि उनकी पत्नी उनके लिए भगवान की तरह हैं। मैं उनकी सारे जीवन पूजा कर सकता हूं। उन्होंने मुझे तब सपोर्ट किया जब मेरे पास कुछ नहीं था। वो मेरा सबकुछ हैं। गुरमीत ने बताया कि वो हर सुबह अपनी बेटियों के पैर छूते हैं।
ये भी पढ़ें: गुजराती परिवार की बहू बनेगी झनक? विहान से मुलाकात बदलेगी जिंदगी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# येकालीकालीरातें # गुरमीतचौधरी # नेटफ्लिक्स