TRP Report: उड़ने की आशा और ये रिश्ता... के बीच कड़ा मुकाबला, नंबर 1 पर किसने बनाई जगह?
4 hours ago | 5 Views
टीवी पर बहुत से टीवी सीरियल्स दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इनमें से कौन सा टीवी सीरियल दर्शकों को पसंद आ रहा है, कौन सा नहीं, इसका पता हर हफ्ते जारी होने वाली टीआरपी रिपोर्ट से पता चलता है। 50वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। हालांकि, दोनों ही सीरियल नंबर वन पर अपनी जगह बना पाने में फेल हो गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट पर।
कौन से हैं टॉप 5 सीरियल्स?
उड़ने की आशा और ये रिश्ता क्या कहलाता है: इस हफ्ते स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और उड़ने की आशा में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दोनों की टीआरपी इस हफ्ते 2.5 रिकॉर्ड की गई है। हालांकि, लिस्ट में उड़ने की आशा नंबर वन पर है और ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर दो पर है।
अनुपमा: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा लंबे् वक्त तक टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर रहा है। हालांकि, बीते कुछ हफ्तों से सीरियल की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते अनुपमा की टीआरपी 2.3 रिकॉर्ड की गई। लिस्ट में अनुपमा तीसरे नंबर पर है।
एडवोकेट अंजलि अवस्थी और गुम है किसी के प्यार में: अनुपमा के साथ-साथ एडवोकेट अंजलि अवस्थी और गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी भी 2.3 रिकॉर्ड की गई है। लिस्ट में एडवोकेट अंजलि अवस्थी चौथे नंबर पर है। पांचवे नंबर पर गुम है किसी के प्यार में है।
टॉप 10 में इन सीरियल्स का नाम
छठे नंबर की बात करें तो लिस्ट में स्टार प्लस के सीरियल झनक का नाम है। लंबे वक्त तक झनक नंबर दो पर था, लेकिन अब लगातार इसकी टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है। इस हफ्ते झनक की टीआरपी 1.8 रिकॉर्ड की गई है। सातवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है। इसकी टीआरपी 1.8 है। आठवें नंबर पर कलर्स का शो मंगल लक्ष्मी है। इसकी टीआरपी 1.7 है। 9वें नंबर पर परिणीति है। इसकी टीआरपी 1.6 है। 10वें नंबर पर शिव शक्ति है। इसकी टीआरपी 1.5 है। बता दें बिग बॉस 18 टॉप 10 की लिस्ट में जगह बना पाने में लगातार फेल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘अनुपमा’ में होगी अनुज कपाड़िया की वापसी? गौरव खन्ना बोले- अगर…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#