TRP Report: अनुपमा और ये रिश्ता को लगा झटका, नंबर वन बना स्टार प्लस का ये शो

TRP Report: अनुपमा और ये रिश्ता को लगा झटका, नंबर वन बना स्टार प्लस का ये शो

12 days ago | 5 Views

दर्शकों को कौन सा टीवी सीरियल पसंद आ रहा है, कौन सा नहीं इस बात की जानकारी हर हफ्ते जारी होने वाली टीआरपी रिपोर्ट से चल जाती है। इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में स्टार प्लस के शो अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को तगड़ा झटका लगा है। इस बार इन दोनों शो को पीछे छोड़ते हुए स्टार प्लस का उड़ने की आशा नंबर 1 हो गया है। 

अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को लगा झटका

स्टार प्लस का शो अनुपमा लंबे वक्त से नंबर शो बना हुआ था। हालांकि, बीच में अनुपमा नंबर से लिस्ट में नंबर दो पर आ गया था। हालांकि, पिछले हफ्ते अनुपमा ने फिर नंबर 1 की जगह हासिल कर ली थी। अक्सर अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीच में टक्कर देखने को मिलती थी। लेकिन इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा दोनों को तगड़ा झटका लगा है। 

इस हफ्ते के टॉप 5 सीरियल

इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में स्टार प्लस का शो उड़ने की आशा नंबर 1 पर है। शो की टीआरपी 2.3 रिकॉर्ड की गई है। वहीं, दूसरे नंबर पर स्टार प्लस का शो अनुपमा है। तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है। अनुपमा और ये रिश्ता की टीआरपी भी 2.3 रिकॉर्ड की गई है। लिस्ट में चौथे नंबर पर सीरियल एडवोकेट अंजलि अवस्थी है और पांचवे नंबर पर गुम है किसी के प्यार में है। इन दोनों की टीआरपी 2.1 रिकॉर्ड की गई। 

टॉप 10 से बाहर बिग बॉस 18

बिग बॉस 18 की बात करें तो इस हफ्ते इसकी टीआरपी कम हुई है। पिछले हफ्ते सलमान के शो की टीआरपी 1.4 थी, लेकिन इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.3 रिकॉर्ड की गई है। सलमान खान का शो बिग बॉस 18 टॉप 10 में अपनी जगह बना पाने में फेल हो रहा है। 

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: झनक देगी अनिरुद्ध की दादी को जवाब, अर्शी की कराएगी बोलती बंद

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More