
Trp List : उड़ने की आशा शो ने किया कमाल, जानें अनुपमा और बाकी शोज का क्या है हाल
3 days ago | 5 Views
टीवी शोज के एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और दर्शकों को जिस चीज का इंतजार होता है वो घड़ी आ गई है। इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है 11वें हफ्ते की। हर बार की तरह अनुपमा शो नंबर 1 पर है। हालांकि थोड़े बदलाव भी आए हैं। अनुपमा शो में हाल ही में हमने देखा कि रणदीप राय, मोहित बनकर आते हैं।
क्या है नंबर्स का हाल
दूसरे नंबर पर है उड़ने की आशा। पिछले हफ्ते यह शो चौथे नंबर पर था। तीसरे नंबर पर आता है ये रिश्ता क्या कहलाता है। सरोगेसी ड्रामा जो शो में चल रहा है वो दर्शकों को पसंद आ रहा है।
चौथे नंबर पर आता है शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा। पिछले हफ्ते यह शो दूसरे नंबर पर था। टप्पू और सोनू की शादी का ट्रैक दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इस वजह से ही शो की टीआरपी में बड़ा उछाल आया था। पांचवें नंबर पर है शो एडवोकेट अंजली अवस्थी। इस शो को शुरू से काफी पसंद किया जाता है।
इसके बाद छठे नंबर पर है मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर, सातवें पर जादू तेरी नजर, आठवें नंबर पर है शो झनक। वहीं नौवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी और 10वें नंबर पर है शिव शक्ति तब त्याग तांडव।
लाफ्टर शेफ शो और मास्टर सेलिब्रिटी शो के बुरे हाल
गुम है किसी के प्यार में का नंबर 11वें नंबर पर है। शो का नंबर इस बार गिरा है। फिलहाल शो में नील और तेजू की शादी का ट्रैक चल रहा है। शॉकिंग बात तो यह है कि ना ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ और ना ही लाफ्टर शेफ टॉप 10 की लिस्ट में हैं।
ये भी पढ़ें: Anupamaa: सामने आएंगे मोहित के खतरनाक मंसूबे, प्रेम का होगा बुरा हाल, डर जाएगी राही
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!