TMKOC Written Update: टप्पू सेना ने खोला राज, बताया क्यों हुआ उनके साथ 21 लाख वाला 'मजाक'

TMKOC Written Update: टप्पू सेना ने खोला राज, बताया क्यों हुआ उनके साथ 21 लाख वाला 'मजाक'

2 months ago | 5 Views

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों गोकुलधाम पर मुसीबत के बादल छाए हुए हैं। हर सदस्य यही सोच रहा है कि कैसे 11 गरीब बच्चों के लिए दो-दो लाख का इंतजाम होगा। आपने देखा कि भिड़े, जेठालाल समेत गोकुलधाम के सभी पुरुष उस विक्की से बात करते हैं। फोन पर उन्हें पता चलता है कि विक्की अब उन्हें 21 लाख रुपये नहीं देगा। गोकुलधाम के सभी पुरुष सोसाइटी में आकर टप्पू सेना, महिला मंडली और बापूजी को इस बात की जानकारी देते हैं। 

टप्पू सेना बताएगी सच

टप्पू सेना जैसे ही सुनते हैं कि 21 लाख की चेक किसी विक्की ने दानपेटी में डाली थी। उन्हें तुरंत समझ आ जाता है कि उनके साथ ऐसा क्यों हुआ है। फिर टप्पू सेना बताती है कि कुछ वक्त पहले वो बाजार से सामन लेने गए थे तब विक्की और उसके दोस्तों ने उन्हें रोका था। वो बताएंगे कि विक्की ने कहा था कि हमेशा ऐसा नहीं होगा कि गोकुलधाम के गणेश उत्सव में भक्तों की लाइन लगी रहे। 

कैसे दूर होगी गोकुलधाम की समस्या?

अब सोसाइटी वाले इस सोच में लगे हैं कि विक्की से पैसे कैसे निकलवाए जाएं। तय होता है कि विक्की के पापा को फोन किया जाएगा, लेकिन फिर गोकुलधाम के पुरुष कहते हैं कि उसके माता-पिता देश से बाहर गए हुए हैं। फिर गोकुलधाम की महिलाएं कहती हैं कि उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करनी चाहिए। इसपर पोपटलाल समझाता है कि शिकायत करने से कुछ नहीं होगा क्योंकि वो विक्की के पैसे हैं, वो जब चाहे उसपर रोक लगा सकता है। सबको इस बात की टेंशन है कि हर जगह यह प्रचार हुआ है कि गोकुलधामवासी गरीब बच्चों को दो-दो लाख रुपये दे रहे हैं। अब अगर ऐसा नहीं होगा तो उनकी काई बदनामी हो जाएगी। 

वहीं, आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रीटा रिपोर्टर भी अपनी टीम के साथ गोकुलधान पहुंच जाएगी। वो उन्हें कहेगी कि जब वो बच्चों को पैसे बांटेंगे तब उसका लाइव टेलीकास्ट अलग-अलग जगहों पर होगा। गोकुलधाम के लोगों को यह सुनकर और तगड़ा झटका लगेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि गोकुलधामवासी इस मुसीबत से कैसे निकलकर बाहर आएंगे। 

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा की किस्मत बदल देगा यह मौका! लेकिन वनराज की कमी पूरी करेगी डॉली

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More