TMKOC Written Update: टप्पू सेना ने बनाया अब्दुल की मदद करने का प्लान, हुई जेठालाल को चिंता

TMKOC Written Update: टप्पू सेना ने बनाया अब्दुल की मदद करने का प्लान, हुई जेठालाल को चिंता

15 days ago | 10 Views

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसाइटी में इस वक्त टेंशन का माहौल है। शो में आपने देखा होगा कि कैसे अब्दुल को पैसों की जरूरत है वो अपनी दुकान बेचकर हमेशा के लिए गांव जाने वाला है। अब्दुल की इस परेशानी के बारे में पूरी गोकुलधाम सोसाइटी को है। हालांकि, अब्दुल ने किसी से भी पैसों की मदद लेने के लिए मना कर दिया है। वहीं, जन्माष्टमी के जश्न में डूबी टप्पू सेना को अब्दुल की परेशानी का एक हल मिला है। 

गोकुलधाम में टेशन का माहौल

बाघा और नट्टू काका के जरिए टप्पू सेना को पता चला है कि एक ऐसी मटकीफोड़ प्रतियोगिता के बारे में पता चला है जिसमें वो 11 लाख से ज्यादा रुपये जीत सकते हैं। टप्पू सेना उस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को पूरी तरह तैयार है, लेकिन टप्पू सेना के इस फैसले से गोकुलधाम में टेंशन का माहौल है। 

टप्पू का फैसला सुन जेठालाल परेशान

टप्पू सेना का फैसला सुनकर जेठालाल टप्पू को बहुत समझाने की कोशिश करेगा कि वो प्रतियोगिता में हिस्सा ना ले, क्योंकि मटकी बहुत ऊपर होगी और किसी को चोट लग सकती है। हालांकि, टप्पू सेना का कोई भी सदस्य अपने मां-बाप की बात सुनने को तैयार नहीं है। वहीं, बाघा और बावरी जेठालाल के घर पहुंचेंगे। वो जेठालाल को बताएंगे कि मटकीफोड़ प्रतियोगिता का संचालक उन दोनों को बनाया गया है। 

टप्पू सेना प्रतियोगिता में नहीं ले पाएगी हिस्सा?

टप्पू सेना अपने परिवार के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टप्पू सेना प्रतियोगिता जीतकर अब्दुल की मदद कर पाएगी? आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि टप्पू सेना को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलने भी परेशानी होगी। आप देखेंगे कि टप्पू सेना जब प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचेगी तो उसका नाम लिखने से मना कर दिया जाएगा। क्या बाघा और बावरी की मदद से टप्पू सेना ले पाएंगे प्रतियोगिता में हिस्सा?

ये भी पढ़ें: बस में टिकट काटता था एक्टर, व्हिस्की के नाम पर मिली पहचान, बना इंडस्ट्री का सबसे बड़ा 'शराबी'

#     

trending

View More