TMKOC Written Update: गोकुलधाम में आएंगे खास मेहमान, बढ़ जाएगा गणेश उत्सव का मजा
3 months ago | 32 Views
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अबतक आपने देखा कि गोकुलधाम की महिलाएं गणेश उत्सव के लिए पंडाल सजा रही हैं। वहीं, गोकुलधाम के बच्चे और पुरुष थीम को जानने की कोशिश में हैं। अब आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि जेठालाल समेत गोकुलधाम के सभी पुरुष पंडाल के अंदर घुसने की कोशिश करेंगे। लेकिन गोकुलधाम की महिलाएं चालाकी से उन्हें रंगे हाथों पकड़ लेंगी। दरअसल, गोकुलधाम की महिलाओं ने पंडाल के बाहर सेंसर लगाया है।
पकड़े गए गोकुलधाम के पुरुष
जेठालाला पहले मेहता साहब को फोन करके पूछेंगे कि क्या उन्हें गणेश उत्सव की थीम के बारे में कोई जानकारी है? इसपर मेहता साहब मना कर देंगे। फिर दोनों यह तय करेंगे कि शाम को मिलकर वो इस बारे में कुछ करेंगे।
शाम को गोकुलधाम के पुरुष जैसे ही पंडाल के पास पहुंचेंगे, बापूजी की आवाज आएगी और सभी लोग डर जाएंगे। जेठालाल के बापूजी की आवाज सेंसर से आती है क्योंकि महिलाओं ने वो आवाज रिकॉर्ड करके लगाई है। गोकुलधाम के पुरुष जब पकड़े जाएंगे तो जेठालाल इल्जाम अय्यर पर लगाएगा। बबीता जी जब अय्यर से सवाल करेंगी तो वो कहेगा कि सभी लोग पंडाल देखना चाहते थे। इसलिए वो वहां जा रहे थे।
गोकुलधाम में होगी गणेश पूजा
वहीं, आज के एपिसोड में आपको गोकुलधाम में अबतक मनाए गए गणेश उत्सव की झलकियां भी देखने को मिलेंगी। इसमें आपको छोटे टप्पू और दयाबेन की झलक भी देखने को मिलेगी। आज के एपिसोड में आपको खूब हंसी-मजाक देखने को मिलेगा। वहीं, आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि गोकुलधाम के सभी सदस्य मिलकर गणेश पूजा में हिस्सा लेंगे।
गोकुलधाम में आएंगे खास मेहमान
गोकुलधाम में गणेश उत्सव के अवसर पर असित मोदी भी आएंगे। साथ ही, इस बार गोकुलधाम में खास मेहमान भी आनेवाले हैं। बीते एपिसोड में तारक मेहता ने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का जिक्र किया था। मुमकिन है कि आपको आनेवाले एपिसोड में उनमें से कोई नजर आए।
ये भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता के प्रणाली राठौड़-हर्षद चोपड़ा करने वाले हैं शादी? एक्ट्रेस बोलीं- मेरी मां और पापा को भी पता है
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#