TMKOC: ऐसा था 'दयाबेन' के लिए दिशा वकानी का ऑडिशन, यूं आया था बालकनी सीन का आइडिया

TMKOC: ऐसा था 'दयाबेन' के लिए दिशा वकानी का ऑडिशन, यूं आया था बालकनी सीन का आइडिया

13 days ago | 5 Views

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से दिशा वकानी का जाना उनके फैंस के लिए बहुत निराशाजनक था। शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा ने जब शो छोड़ा तो उसके बाद से मेकर्स को इस रोल के लिए कोई उपयुक्त कलाकार मिला ही नहीं। बीच में कई बार दयाबेन का रोल करने के लिए अलग-अलग एक्ट्रेस के आने की चर्चा होती रही, लेकिन एपिसोड में कोई नजर नहीं आईं। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक इंटरव्यू में दिशा वकानी को लेकर बात की और बताया कि उनका पहला ऑडिशन कैसा था।

दिशा ने पहले ही ऑडिशन में किया इंप्रेस

असित मोदी ने स्क्रीन के साथ बातचीत में कहा, "दिशा वकानी बहुत बेहतरीन कलाकार हैं। जब हम उनको किरदार समझाया कि यह एकदम भोली स्त्री है, भोलापन है, पागलपन नहीं है। जो अपने पति का ध्यान रखती है, अपने ससुर का ध्यान रखती है, अपने बेटे का ध्यान रखती है। इन चीजों में एकदम खो जाती है। उसे कुछ भी झटका लगता है तो 'हे मां माताजी' बोलती है।" असित मोदी ने कहा, "हम सभी बैठे हुए थे एक साथ ऑडिशन के वक्त और तब उन्होंने यह किरदार करके दिखाया। सभी को बहुत अच्छा लगा।"

ऐसे आया था बालकनी सीन का आइडिया

असित मोदी ने दयाबेन के उस अंदाज के बारे में भी बताया जो सीरियल में बहुत पॉपुलर हो गया। दिशा वकानी का बालकनी में आकर दिलीप जोशी (जेठालाल) को जाते वक्त रोकना और कभी टिफिन तो कभी दूसरा सामान भूल जाने के बारे में याद दिलाना। इस बारे में बताते हुए असित मोदी ने कहा, "यह मेरी मां, जब मेरे पिताजी हमेशा जॉब के लिए जाते थे। तो कुछ ना कुछ भूल जाते थे। तब मां पीछे भागती थीं। कभी रुमाल तो कभी कोई दूसरा सामान, वो कई बार पापा के पीछे भागकर जाती थीं।" असित मोदी ने बताया कि ऐसी तमाम छोटी-छोटी चीजें और भोलापन हम दयाभाभी के किरदार में लेकर आए।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: अभीर और चारू को रंगे हाथों पकड़ेगा कृष, गुस्से में अरमान उठाएगा बड़ा कदम

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# दिशा वकानी     # दयाबेन    

trending

View More