TMKOC Spoiler: हवा में लटका टप्पू, क्या 3 मिनट में फोड़ पाएगा दही हांडी?

TMKOC Spoiler: हवा में लटका टप्पू, क्या 3 मिनट में फोड़ पाएगा दही हांडी?

3 months ago | 29 Views

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अबतक आपने देखा कि कैसे टप्पू की सूझबूझ से टप्पू सेना दही हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाई। हालांकि, गोकुलधाम के बड़े नहीं चाहते थे कि टप्पू सेना उस हांडी को फोड़े क्योंकि सभी को डर है कि बच्चों को चोट लग सकती है। अब आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि एक एक करके दूसरी टीमें दही हांडी फोड़ने से चूक जाएंगी। अब टप्पू की टीम ही आखिरी बची है जो दही हांडी को फोड़ने की कोशिश करेगी। 

टप्पू सेना की टीम में हो जाएगी ढेर

एक एक टीमों को हारता देख जेठालाल समेत सभी गोकुलधाम वासियों की चिंता बढ़ेगी। केवल दादा जी ही टप्पू सेना को उस दही हांडी को फोड़ते देखना चाहते हैं। वो सभी को समझाते भी हैं कि सब लोग सकारात्मक बातें करें। अब आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि टप्पू सेना भी दही हांडी तक पहुंच जाएगी, लेकिन दही हांडी तक पहुंचते ही टप्पू सेना की टीम भी लड़खड़ाकर गिर जाएगी। 

हवा में लटका टप्पू

हालांकि, टप्पू सबसे ऊपर होगा और वो गिरने से बचने के लिए वो रस्सी पकड़ लेगा जिसपर दही हांडी टंगी है। आप देखेंगे कि टीम तो नीचे ढेर हो जाएगी, लेकिन टप्पू हवा में ही लटका रहेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टप्पू हवा में लटके-लटके ही दही हांडी फोड़ देगा। 

क्या अब्दुल को रोकने में कामयाब हो पाएगी टप्पू सेना?

आपको पता है टप्पू सेना ने दही हांडी फोड़ने की जिद्द इसलिए पकड़ी है ताकि वो 11 लाख रुपये जीत सकें और अब्दुल की मदद कर पाएं। बता दें, पिछले कुछ एपिसोड्स में दिखाया गया कि कैसे अब्दुल आर्थिक तंगी और उधारी के बीच फंसा हुआ है। इस वजह से उसने अपनी दुकान भी बेच दी है और वो हमेशा के लिए गोकुलधाम छोड़कर गांव जाने वाला है। क्या टप्पू सेना अब्दुल को गोकुलधाम में रोकने में कामयाब हो पाएगी?

ये भी पढ़ें: Anupamaa: अनुपमा के मेकर्स प्लान कर रहे वनराज से जुड़ा तगड़ा ट्विस्ट? देखें क्या है अपडेट

#     

trending

View More