TMKOC Spoiler: बालकनी में नहीं दिखीं बबीता जी, जेठालाल को हुई टेंशन
2 months ago | 5 Views
गोकुलधाम सोसाइटी पर 21 लाख की जो टेंशन मंडरा रही थी, वो खत्म हो चुकी है। सभी बच्चों को दो-दो लाख के चेक दे दिए गए हैं। अब गोकुलधाम में आनेवाले त्योहारों की तैयारी होगी। हालांकि, इन त्योहारों के साथ गोकुलधाम में नई-नई टेंशन भी आएंगी जो आपको हंसाने वाली हैं। वहीं, आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जेठालाल को जब बालकनी में बबीता जी दिखाई नहीं देंगी तो वो थोड़ा परेशान नजर आएंगे।
मेहता साहब ने समझाया श्राद्ध का महत्व
गोकुलधाम में आज आप देखेंगे कि मेहता साहब, पोपटलाल और अय्यर के घर बढ़िया खाना पकेगा। दरअसल, आज के एपिसोड में आपको मेहता साहब, पोपटलाल और अय्यर के बीच श्राद्ध को लेकर बातचीत होती नजर आएगी। मेहता साहब और पोपटलाल श्राद्ध के धार्मिक महत्व के बारे में बात करेंगे। वहीं, अय्यर बताएंगे कि विज्ञान के हिसाब से श्राद्ध में कौओं को खाना क्यों दिया जाता है।
जेठालाल हुए परेशान
इधर जेठालाल की दुकान पर बाघा और जेठालाल नट्टू काका का इंतजार कर रहे होंगे। नट्टू काका दो दिन बाद अपने गांव से वापस आएंगे। वो जेठालाल और बाघा के लिए स्वादिष्ट खाना लेकर आएंगे। अभी तो गोकुलधाम में सब सही चल रहा है, लेकिन जल्द ही गोकुलधाम में कोई नई मुसीबत दस्तक देगी।
अब्दुल ने पूछी जेठालाल की परेशानी की वजह
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जब जेठालाल सूरज को चल चढ़ाने आएंगे तो वो बबीता जी की बालकनी की ओर देखेंगे। वहां, उन्हें बबीता जी नहीं दिखाई पड़ेंगी। इससे वो थोड़ा परेशान हो जाएंगे। इसी परेशानी में वो बालकनी की तरफ देखते हुए कुछ-कुछ सोचने लगेंगे। इतने में अब्दुल जेठालाल से पूछेगा कि क्या परेशानी है। फिर वो उनसे कहेगा कि आप उधर बालकनी में देखकर सिर हिला रहे हैं इसलिए पूछा कि क्या परेशानी है। अब देखना मजेदार होगा कि अब्दुल के सवाल का जेठालाल क्या देंगे जवाब।
ये भी पढ़ें: Anupamaa Twist: खत्म होगा शाह परिवार का वंश, अनुपमा-अनुज की शादी से ठीक पहले होगा बड़ा हादसा?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !