TMKOC Spoiler Alert: महिला मंडल का सीक्रेट जानने की कोशिश, पकड़े जाएंगे गोकुलधाम के पुरुष
2 months ago | 21 Views
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का आनेवाला एपिसोड बहुत मजेदार होने वाला है। जैसा कि अबतक आपने देखा कि गोकुलधाम की महिलाओं ने गणेश उत्सव की कमान अपने हाथ में ले ली है। महिलाएं गणेश पंडाल को सजाने के लिए काम कर रही हैं। वहीं, गोकुलधाम की टप्पू सेना और पुरुष गणेश पंडाल की थीम जानने की कोशिश में लगे हैं। टप्पू सेना थीम जानने के लिए कुछ चालाकियां कर रही है। वहीं, पुरुष भी अपने-अपने तरीके से थीम जानने की कोशिश कर रहे हैं।
गोकुलधाम में हो रही गणेश पंडाल की थीम जानने की कोशिश
तारक मेहता अंजलि से सीक्रेट निकलवाने के लिए उन्हें कविता सुनाने का ऑफर करते हैं। हालांकि, अंजलि तारक की ये चाल समझ जाती हैं। वहीं, रोशन सिंह अपने घर का सारा काम कर देते हैं ताकि उनकी पत्नी उन्हें गणेश पंडाल की थीम बता दें। वहीं, गोगी फूलों के बंडल में छिप कर महिला मंडल की बातें सुनने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम हो जाती है।
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जेठालाल समेत सभी पुरुषों को ये चिंता होती है कि महिलाओं ने पंडाल का काम सही से किया होगा या नहीं। तारक कहेंगे कि उनके बॉस गोकुलधाम का पंडाल देखने आ रहे हैं। पता नहीं महिलाओं ने कैसा सजाया होगा। वहीं, जेठालाल भी कहेंगे कि उनके व्यापारी भी गोकुलधाम का गणेश उत्सव देखने आ रहे हैं।
पकड़े जाएंगे गोकुलधाम के पुरुष
जेठालाल सबको सुझाव देगा कि उन्हें पंडाल में जाकर देख लेना चाहिए कि सारी तैयारी सही से हुई है या नहीं। जेठालाल की बात सुनकर सब पुरुष पंडाल के अंदर जाने के लिए कदम बढ़ाएंगे। हालांकि, जैसे ही वो पंडाल के पास पहुंचेंगे एक अलार्म बजने लगेगा। पूरी सोसाइटी में आवाज होने लगेगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रंगे हाथों पकड़े जाने के बादल गोकुलधाम की महिलाएं पुरुषों से हो जाएंगी नाराज या उन्हें देंगी कोई मजेदार सजा?
ये भी पढ़ें: TMKOC के टप्पू 5 साल बाद कर रहे हैं टीवी पर वापसी, भव्य गांधी को विलेन के रोल में देख फैंस हुए एक्साइटेड
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !