TMKOC New Episode: टप्पू ने दौड़ाया दिमाग, अब्दुल की मदद करने के लिए भिड़ाया जुगाड़

TMKOC New Episode: टप्पू ने दौड़ाया दिमाग, अब्दुल की मदद करने के लिए भिड़ाया जुगाड़

3 months ago | 32 Views

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बीते एपिसोड्स में हमने देखा था कि कैसे आर्थिक तंगी के चलते अब्दुल ने अपनी दुकान बेच दी हैं। अब्दुल ने गोकुलधाम के लोगों से मदद लेने से भी मना कर दिया था कि तभी टप्पू और गोकुलधामवासियों को पास में हो रही दही हांडी प्रतियोगिता के बारे में पता चलता है। इस प्रतियोगिता से टप्पू सेना को 11 लाख से ज्यादा रुपये जीतने का मौका मिल सकता है। इस पैसे से वो अब्दुल की मदद करने का प्लान कर रहे हैं। 

दही हांडी प्रतियोगिता में आया बड़ा ट्विस्ट

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि टप्पू सेना दही हांडी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचेंगे। हालांकि, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उन्हें पता चलेगा कि वो इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। उस प्रतियोगिता में उस एरिया के लोग ही हिस्सा ले सकते हैं। 

टप्पू भिड़ाएगा जुगाड़

टप्पू सेना ये बात सुनते ही बेहद परेशान हो जाएगी, लेकिन टप्पू सेना के माता-पिता ये बात सुनकर बेहद खुश होंगे। वो पहले से ही नहीं चाहते थे कि टप्पू सेना इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले। वो टप्पू सेना को लेकर वापस गोकुलधाम सोसाइटी ले जाने लगेंगे। जैसे ही वो जा रहे होंगे, टप्पू सेना के लीडर टप्पू का दिमाग दौड़ेगा और वो भिड़ाएगा जुगाड़। 

दरअसल, जहां ये प्रतियोगिता हो रही है वो जेठालाल की दुकान के पास हो रही है। टप्पू भागकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाएगा और उनसे कहेगा कि वो प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है। वो कहेगा कि उसके पापा की दुकान इसी एरिया में है। इसलिए वो प्रतियोगिता में हिस्सा  ले सकता है। 

क्या जीत पाएगी टप्पू सेना?

अब आनेवाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बाकी की टीमों को हराकर क्या टप्पू सेना दही हांडी की प्रतियोगिता जीत पाएगी। क्या 11 लाख रुपये जीतकर टप्पू सेना करेगी अब्दुल की मदद या हमेशा के लिए अब्दुल सोसाइटी छोड़कर चला जाएगा। 

ये भी पढ़ें: कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान ने किए दिल टूटने वाले पोस्ट, वीडियो शेयर किया- कभी मत करना शादी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More