
TMKOC: नई एक्ट्रेस के साथ शुरू हुए मॉक शूट, वापसी के लिए तैयार 'जेठालाल की दयाबेन'!
3 days ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की जल्द ही वापसी होने वाली है। शो की मशहूर किरदार दयाबेन बीते कई सालों से इस सीरियल से गायब हैं। एक्ट्रेस दिशा वकानी यह किरदार निभाया करती थीं और उन्होंने इसे इतनी खूबसूरती से निभाया कि मेकर्स बुरे फंस गए। अब दिशा वकानी शो में वापसी कर नहीं रही थीं और इस किरदार के लिए कोई और सूटेबल एक्ट्रेस उन्हें मिल नहीं रही थी। साल 2018 में दिशा वकानी मैटर्निटी लीव पर गईं और उसके बाद वापस ही नहीं लौटीं। लेकिन असित मोदी ने कन्फर्म किया है कि दयाबेन शो में वापसी करने वाली हैं।
नई एक्ट्रेस के साथ शुरू हो गए मॉक शूट
असित मोदी ने न्यूज18 के साथ खास बातचीत में कन्फर्म किया कि दिशा वकानी शो में वापस नहीं लौटेंगी, लेकिन दयाबेन के किरदार के लिए उनकी खोज लगभग पूरी हो चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिशा वकानी के किरदार के लिए ऑडिशन दे चुकीं एक एक्ट्रेस ने बताया कि फाइनली मेकर्स को एक एक्ट्रेस पसंद आई है। एक्ट्रेस जिसका नाम अभी डिसक्लोज नहीं किया गया है, उसे इस किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इतना ही नहीं, मेकर्स इस एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट भी कर रहे हैं।
दयाबेन के लिए फाइनल हुई यह एक्ट्रेस
रिपोर्ट के मुताबिक शो से जुड़े सूत्र ने बताया, "हां, यह सही बात है। असित जी नई दयाबेन की तलाश कर रहे थे और हाल ही में एक ऑडिशन ने उन्हें काफी इम्प्रेस किया। इस एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट किए जा रहे हैं। वह लगभग एक हफ्ते से शो के साथ जुड़ी हुई है।" इस मामले में कमेंट लेने के लिए असित मोदी से भी संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन वह ज्यादातर वक्त रिएक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बता दें कि जनवरी में असित मोदी ने बताया था कि अब दिशा शायद शो में नहीं लौटेंगी।
दिशा की वापसी पर असित का रिएक्शन
उन्होंने कहा, "मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है दिशा अब वापस नहीं लौटेंगी। उनके 2 बच्चे हैं। वह मेरी बहन की तरह है। अभी भी हमारा उनके परिवार के साथ करीबी रिश्ता है। मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है। उनके भाई और पिता भी मेरे लिए परिवार की तरह हैं। जब आपने साथ में 17 साल तक काम किया हो तब आप एक परिवार जैसे ही हो जाते हैं।" असित मोदी ने बताया कि लेकिन अब वापस आना उनके लिए बहुत मुश्किल है। औरतों के लिए शादी के बाद पूरी जिंदगी बदल जाती है।
ये भी पढ़ें: Trp List : उड़ने की आशा शो ने किया कमाल, जानें अनुपमा और बाकी शोज का क्या है हाल