TMKOC Latest Update: गोकुलधाम को लगेगा झटका, 21 लाख का चेक लाएगा बड़ा ट्विस्ट

TMKOC Latest Update: गोकुलधाम को लगेगा झटका, 21 लाख का चेक लाएगा बड़ा ट्विस्ट

3 months ago | 29 Views

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अबतक के एपिसोड में आपने देखा कि गोकुलधाम के भीड़े, अय्यर और जेठालाल 21 लाख के चेक के बारे में जांच-पड़ताल करने बैंक पहुंचे हैं। वहीं, आपने ये भी देखा कि 21 लाख का चेक गोकुलधाम की दानपेटी में जानबूझकर डाला गया था। अब गोकुलधाम वासियों पर ये 21 लाख का चेक कोई बड़ी मुसीबत लेकर आनेवाला है। यह मुसीबत क्या है इसका अंदाजा तो अभी किसी को भी नहीं है। क्या होगा जब गोकुलधामवासियों को 21 लाख के चेक की सच्चाई पता चलेगी? 

बैंक के बाहर अय्यर ने किया डांस

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि जब भीड़े, अय्यर और जेठालाल को पता चलेगा कि चेक असली है तो वो लोग बहुत खुश हो जाएंगे। अय्यर तो बैंक के बाहर ही खुशी से नाचने लगेंगे। इसके बाद, गार्ड उन्हें नाचन के लिए मना करेगा। फिर जेठालाल  और भीड़े अय्यर को गोकुलधाम लेकर जाएंगे। 

21 लाख के चेक की चाल का गोकुलधाम को चलेगा पता?

गोकुलधाम में भी जब सबको पता चलेगा कि वो चेक असली है तो वो भी बहुत खुश होंगे। सब तय करेंगे कि उन पैसों से वो गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई करवाने में मदद करेंगे। इतना ही नहीं, गोकुलधामवासी 21 लाख में अपनी तरफ से एक लाख रुपये और जोड़कर गरीब बच्चों की मदद का फैसला लेंगे। हालांकि, गोकुलधाम के लोग अभी इस बात से अनजान हैं कि उस दानपेटी में वो 21 लाख का चेक एक चाल के तहत डाला गया है। 

टप्पू सेना सिखाएगी 21 लाख की चाल वालों को सबक?

क्या होगा जब गोकुलधाम के लोगों को 21 लाख के चेक का सच पता चलेगा? क्या इस 21 लाख के चेक की वजह से गोकुलधाम के लोगों को बदनामी का सामना करना पड़ेगा या गोकुलधाम की टप्पू सेना 21 लाख के चेक की चाल चलने वालों को सिखाएगी सबक। 

ये भी पढ़ें: YRKKH 23 Sept: चाची-सा बताएंगी रूही का सच, आखिरी में होगी अभिरा के विश्वास की जीत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More