TMKOC: गोकुलधाम में आनेवाले खास मेहमान का चल गया पता, आपको भी जानकर होगी खुशी

TMKOC: गोकुलधाम में आनेवाले खास मेहमान का चल गया पता, आपको भी जानकर होगी खुशी

3 months ago | 26 Views

गोकुलधाम सोसाइटी में गणेश उत्सव की धूम है। आज के एपिसोड में गणेश पंडाल की थीम से भी पर्दा उठने वाला है। गोकुलधाम में आज गणेश जी का स्वागत होगा। बड़े धूमधाम से गोकुलधाम में गणेश जी को लाया जाएगा और एपिसोड में आपको असित मोदी भी नजर आएंगे। वहीं, अगर गणेश पंडाल के थीम की बात की जाए तो गणेश पंडाल की थीम भारत के अलग-अलग राज्यों की बात करेगी। गोकुलधाम के सभी सदस्य मिलकर गणेश आरती में हिस्सा लेंगे। 

कौन है गोकुलधाम में खास मेहमान?

वहीं, गणेश उत्सव के मौके पर गोकुलधाम में पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले अमन सेहरावत आएंगे। अमन सेहरावत गोकुलधाम के खास मेहमान होंगे और गोकुलधामवासियों के साथ गणेश पूजा में हिस्सा लेंगे। वहीं, अगर गणेश पंडाल की थीम की बात करें तो गोकुलधाम की महिलाओं ने पंडाल को भारत के अलग-अलग राज्यों में पहनी जानेवाली साड़ियों से सजाया है। 

गणेश उत्सव को लगेगी नजर?

गोकुलधाम में हर साल बड़े धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है। इस साल भी वैसा ही होने वाला है, लेकिन गोकुलधाम की टप्पू सेना के लिए एक चैलेंज भी सामने आनावाला है। गोकुलधाम की एक पड़ोस वाली सोसाइटी के बच्चों को गोकुलधाम में होने वाले गणेश उत्सव से परेशानी होगी। वो गोकुलधाम के गणेश उत्सव को खराब करने का प्लान बनाते नजर आ सकते हैं। आज के एपिसोड में इसकी एक झलक देखने को मिली है। कुछ बच्चे गोकुलधाम के गणेश उत्सव की वीडियो देखेंगे और कहेंगे कि एक वक्त ऐसा आएगा जब गोकुलधाम के गणेश उत्सव में कोई नहीं जाएगा। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या गोकुलधाम के गणेश उत्सव में ये बच्चे करेंगे कोई शरारत या टप्पू सेना को पहले ही हो जाएगी आनेवाले खतरे की भनक? गणेश उत्सव के दौरान होंगे ऐसे कई किस्से जिनके चलते आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी। 

ये भी पढ़ें: TMKOC Written Update: गोकुलधाम में आएंगे खास मेहमान, बढ़ जाएगा गणेश उत्सव का मजा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More