TMKOC: गोकुलधाम को लगने वाला है बड़ा झटका, कैसे करेंगे गरीब बच्चों की मदद?
2 months ago | 35 Views
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधमा सोसाइटी में एक के बाद एक मुसीबतों का आना लगा ही रहता है। इस वक्त गोकुलधाम में खुशी का माहौल है। हर कोई इस बात को लेकर खुश है कि सबको गरीब बच्चों की मदद करने का मौका मिलेगा, लेकिन गोकुलधाम की ये खुशी जल्द ही गायब होने वाली है। गोकुलधाम को जिस 21 लाख के चेक की खुशी है, उसी चेक में एक बड़ा झोल है। क्या होगा जब गोकुलधाम के सामने आएगी 21 लाख के चेक की सच्चाई।
गोकुलधाम में होगी खास मीटिंग
गोकुलधामवासियों ने एक के बाद एक जरूरतमंद बच्चों को ढूंढना भी शुरू कर दिया है। सोसाइटी का हर सदस्य एक-एक हुनहार बच्चे को ढूंढकर लाएगा। आज आप देखेंगे कि गोकुलधाम में एक मीटिंग होगी, मीटिंग में वो सभी बच्चा हिस्सा लेंगे जिनकी मदद गोकुलधामवासी करने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो डालेगा टप्पू
मीटिंग जब शुरू होगी तो टप्पू वीडियो बनाएगा। भीड़े उससे पूछेगा कि वो वीडियो क्यों बना रहा है। तब टप्पू कहेगा कि वो सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहा है। भीड़े उसे ऐसा करने से मना करेगा, लेकिन पोपटलाल और बाबू जी कहेंगे कि वीडियो बनाना जरूरी है ताकि बाकी लोग भी इससे प्रेरणा ले सकें। हालांकि, गोकुलधाम के सभी शख्स अभी 21 लाख के चेक की सच्चाई से अनजान हैं।
गोकुलधाम को लगेगा झटका
गोकुलधाम गरीब बच्चों की मदद कर रहा है , ये बात सोशल मीाडिया पर भी जानेवाली है। जाहिर सी बात है बात सोशल मीडिया पर जाएगी तो फैलेगी भी। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि गोकुलधामवासी 21 लाख के चेक को बैंक में जमा करवाके भी आ जाएंगे। हालांकि, जिन बच्चों ने 21 लाख की चाल चली है, वो यह देखकर खुश होंगे कि सबकुछ उनके प्लान के हिसाब से हो रहा है। यह तो साफ है कि जरूरतमंद बच्चों की मदद करना गोकुलधामवासियों के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। क्या होगा जब सबके सामने आएगा 21 लाख के चेक की सच्चाई।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा ने थामा सागर-मीनू का हाथ, डॉली के इन सवालों का देना होगा जवाब
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#