
सुमन इंदौरी का नहीं चल रहा जादू, कलर्स के शोज की टीआरपी में सबसे पीछे, जानें कौन है नंबर-1 पर
12 days ago | 5 Views
टीवी पर आज न जानें कितने सीरियल्स आते हैं। लोग अपनी पसंद के शोज को बड़ी ही दिलचस्पी के साथ देखते हैं। यही नहीं, सीरियल्स में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न भी दर्शकों को उनके पसंदीदा शोज से जोड़े रहते हैं। दर्शकों को शोज के साथ टीआरपी लिस्ट का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। वो जानना चाहते हैं कि उनका फेवरेट शो टीआरपी में किस नंबर पर है। इस बीच अब कलर्स चैनल पर अपने वाले शोज की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं किसने बाजी मारी और पीछे रह गाय।
सुमन इंदौरी का नहीं चल रहा जादू
गौसिप टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कलर्स चैनल के टॉप 10 शोज की टीआरपी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सुमन इंदौरी लास्ट में रहा। यहां देखें पूरी लिस्ट...
लक्ष्मी का सफर- इस शो को काफी पसंद किया जाता है। टीआरपी लिस्ट में लक्ष्मी का सफर सबसे ऊपर है। इसकी टीआरपी 1.7 है।
मंगला लक्ष्मी- इस शो में दीपिका सिंह, नमन जैसे कलाकार हैं। इसकी टीआरपी 1.5 है।
परिणीति- परिणीति को आईएमडीबी पर 4.4 रेटिंग मिली है। वहीं, इसकी टीआरपी 1.2 है।
शिव शक्ति-भक्तिमय शो शिव शक्ति को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस शो को आईएमडीबी पर 7.5 रेटिंग मिली है। वहीं, इसकी टीआरपी 1.2 है।
मन्नत- मन्नत शो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। इसकी टीआरपी 1.2 है।
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2- कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 को काफी पसंद किया जाता है। इस शो में स्टार्स अपनी कुकिंग के साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाते नजर आते हैं। इसकी टीआरपी 1.2 है।
राम भवन- राम भवन की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। टीआरपी लिस्ट में ये भले ही पीछे है, आईएमडीबी पर इसे 8.6 रेटिंग मिली है। इसकी टीआरपी 1.1 है।
मेघा बरसेंगे- इस शो में नील भट्ट और दीपशिखा नागपाल जैसे कलाकार हैं। मेघा बरसेंगे को आईएमडीबी पर इसे 7.7 रेटिंग मिली है इसकी टीआरपी 1.1 है।
डोरी 2- डोरी 2 की टीआरपी 0.7 है। इसका पहला सीजन काफी पसंद किया गया था। इस शो में अमर उपाध्याय लीड रोल में थे।
सुमन इंदौरी- कलर्स पर आने वाले इस शो काफी पसंद किया जाता है। इस शो को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिली है। सुमन इंदौरी की टीआरपी 0.7 है।
यह भी पढ़ें: Anupamaa: प्रेम को बेगुनाह साबित करेगी अनुपमा, मोहित से सवाल जवाब करेगी पुलिस
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!