सुधांशु पांडे ने साइन किया रिएलिटी शो, ‘अनुपमा’ के बाद अब ‘बिग बॉस 18’ में आएंगे नजर ?
3 months ago | 23 Views
टीवी एक्टर सुधांशु पांडे ने जब से इस बात का ऐलान किया है कि उन्होंने ‘अनुपमा’ छोड़ दिया है तब से उनसे जुड़े कई सारे दावे किए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सुधांशु ने ‘अनुपमा’ छोड़ने के बाद उसके प्रोड्यूसर राजन शाही को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। वहीं कुछ कह रहे हैं कि सुधांशु ने रुपाली गांगुली की वजह से शो छोड़ा है। अब इन सारे दावों के बीच एक और दावा सामने आया है।
आईएएनएस को सूत्र ने बताया है कि सुधांशु पांडे ने एक रिएलिटी शो साइन किया है। ऐसे में अनुमान लगाया जाने लगा कि ये रिएलिटी शो और कोई नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस 18’ है। इससे पहले कि उनके ‘बिग बॉस 18’ में पार्टिसिपेट करने की अफवाह आग की तरह फैले उन्होंने सामने आकर क्लियर किया कि वे ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा नहीं बनेंगे।
सुधांशु ने टाइम्स नाऊ को दिए बयान में कहा, “ये सच नहीं है। ये झूठ है कि मैं बिग बॉस में जा रहा हूं। ये बिल्कुल गलत है। पहले तो मैं उन एक्टर्स में से हूं ही नहीं जो बिग बॉस जैसा रिएलिटी शो के लिए बना है।”
आईएएनएस को एक करीबी सूत्र ने भी बताया कि सुधांशु को कथित तौर पर उनके व्यवहार और आंतरिक राजनीति की वजह से शो से निकलने के लिए कहा गया था। हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक सुधांशु ने आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ये भी पढ़ें: KBC 16: एक कमरे में रहते थे 8 लोग, KBC में अमिताभ बच्चन ने याद किए स्ट्रगल के दिन, बताया कितनी थी सैलरी
#