रुपाली गांगुली के 50 करोड़ मानहानि केस पर सौतेली बेटी बोलीं- असली करैक्टर सामने आ गया
25 days ago | 5 Views
रुपाली गांगुली कुछ दिनों पहले नेगेटिव वजह से काफी सुर्खियों में थीं। रुपाली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने वहीं ईशा पर फिर 50 करोड़ का मानहानि केस दर्ज किया था। ईशा ने इसके बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर दिया था। अब ईशा ने इस मामले पर फिर अपनी बात रखी है। उन्होंने आगे नोटिस पर कहा कि इससे वह काफी डिस्टर्ब थीं और उन्हें उनका असली करेक्टर भी पता चल गया। ईशा ने यह भी क्लीयर किया कि उन्होंने रुपाली रे बेटे को लेकर कुछ गलत नहीं कहा।
ईशा ने बताया क्यों बताया पर्सनल मैटर
ईशा ने स्टेटमेंट शेयर किया जिसमें लिखा है, 'हेल्लो सभी को। मैं ईशा वर्मा और इस महीने के शुरू में मैंने एक मुश्किल फैसला लिया था कि मैंने अपनी पर्सनल स्टोरी शेयर की जिसमें मेरे पिता भी शामिल थे। उस फैसले से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई और मैं पब्लिक आई में आ गई। यह सबसे मुश्किल चीज मैंने की थी, लेकिन यह मेरी लाइफ का टर्निंग पॉइंट था। इससे क्लिएरिटी आई और शांती भी। मुझे पता था कि इससे न केवल मुझ पर बल्कि मेरे दोस्तों और क्लोज लोगों पर भी असर पड़ेगा और मैंने इसे काफी ध्यान से संभाला।'
ईशा ने लिखा, '24 साल से मैं एक रिएलिटी में फंसी थी। अपना एक्सपीरियंस शेयर करना मेरा तरीका था फ्रीडम और इंसाफ का। मेरा इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था बस अपना एक्सपीरियंस शेयर करने का।'
रुपाली और अश्विन को लेकर बोलीं
ईशा ने आगे रुपाली और अपने पिता अश्विन को लेकर लिखा, 'एक बच्चे को कभी सच बोलने के लिए सजा नहीं मिलनी चाहिए चाहे यंग बच्चा ही क्यों ना हो। मैं अब भी अपने पिता की बच्ची हूं। उनका जो रिस्पॉन्स था मेरे स्टेटमेंट को लेकर वो काफी गलत था और इससे उनका रियल करेक्टर सामने आ गया।'
एक्ट्रेस के बेटे मामले पर सफाई
ईशा ने फिर रुपाली के बेटे को लेकर लिखा, 'मैंने कभी किसी माइनर को अपने स्टेटमेंट्स में इन्वॉल्व नहीं किया। मैंने जो शेयर किया वो फैक्चुअल था। मुझे पता था कि शादी 6 फरवरी 2013 को हुई थी और फिर 25 अगस्त को उसी साल उनका बच्चा हो गया। इसके अलावा बाकी चीजें जो लिखी गईं वो मेरा इन्पुट नहीं था। मैंने सिर्फ अपना एक्सपीरियंस बताया।'
स्टेटमेंट में आगे लिखा, 'इसके बाद मैंने जो अपने कुछ प्लैटफॉर्म डिएक्टिवेट किया वो किसी डर से नहीं बल्कि इसलिए क्योंकि मुझे लगा मैंने जो कहना था वो कह दिया। ये स्टेटमेंट सिर्फ कुछ चीजें क्लीयर करने के लिए जारी किया। मैं कोई इंटरव्यूज नहीं देने वाली और ना कोई डिस्कशन। मेरा फोकस सिर्फ हीलिंग में है और अपने अगले चैप्टर पर फोकस करने पर है।'
ये भी पढ़ें: YRKKH: किडनैप होगा बीएसपी, फूटेगा रोहित का गुस्सा, अभिरा के सामने आएगा बच्चे का सच?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु