Spoiler: अनुपमा की बेटी को मिलेगी नफरत की नई वजह, शॉकिंग होंगे डांस कॉम्पटिशन के नतीजे
1 month ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। शनिवार के एपिसोड में दिखाया गया था कि ईशानी और परी सबसे पहले परफॉर्म करते हैं और उन्हें पब्लिक की खूब तालियां मिलती हैं। अनुपमा भी कहती है कि सभी बच्चे एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दे रहे हैं। इस बीच पब्लिक में बैठे उनके माता-पिता एक दूसरे को जलाने और अपने बच्चे को सबसे होशियार दिखाने की कोशिश करेंगे। अब अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि आगे अंश, माही और राही परफॉर्म करेंगे लेकिन कॉम्पटिश के नतीजे चौंकाने वाले रहेंगे।
सबसे पहले यह कंटेस्टेंट होगा एलिमिनेट
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि काव्या की बेटी माही 'ताल से ताल मिला' सॉन्ग पर गजब की परफॉर्मेंस देगी। वहीं प्रेम मंच पर खाना बनाते हुए 'दावत-ए-इश्क' गाने पर डांस करेगा। अनुपमा की बेटी राही भी 'टूटे दिल की पीर' सॉन्ग पर दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस देगी, लेकिन आखिर में जब नतीजे आएंगे तो सभी के होश उड़ जाएंगे। होस्ट अनाउंस करेगा कि एलिमिनेट होने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम है 'अंश' का। यह सुनकर वहां खड़े सभी बच्चों के होश उड़ जाएंगे। लेकिन पाखी, तोषू और किंजल को खुशी होगी कि उनके बच्चों के लिए रास्ता साफ हो गया।
अनुपमा की बेटी हुई कॉम्पटिशन से बाहर
अंश का चेहरा उतर जाएगा और वह वहां से चुपचाप चला जाएगा। बच्चों को उसकी फिक्र होगी लेकिन कोई भी नतीजे सुने बिना नहीं जाना चाहेगा। कॉम्पटिशन के होस्ट आगे अनाउंस करेंगे कि एलिमिनेट होने वाले खिलाड़ियों में दूसरा नाम राही का है। यह सुनते ही अनुपमा शॉक्ड रह जाएगी और राही के भी आंसू बहने लगेंगे। वो सोचेगी कि उसकी मां ने ही उसके साथ नाइंसाफी की है जिसकी वजह से वो कॉम्पटिशन से बाहर हो गई है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि राही यह सोचकर कॉम्पटिशन में टिकी रही थी कि वो अपनी मां के बारे में सोचने की बजाए बाकी जजों से फुल मार्क पाने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें: Anupama 16 Nov: लीला को करारा जवाब देगी राही, अनुपमा के बच्चों को लगेगा जोर का झटका
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#