Spoiler: अनुपमा और राही के सामने आई नई चुनौती, शाह परिवार में चल रही है अलग ही तिकड़म

Spoiler: अनुपमा और राही के सामने आई नई चुनौती, शाह परिवार में चल रही है अलग ही तिकड़म

9 days ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। सीरियल का रविवार का एपिसोड राधा को बचाए जाने के नाम रहेगा। जबरदस्त ड्रामा और सस्पेंस के बीच अनुपमा, राही और प्रेम राधा को बेचे जाने से बचा लेंगे। शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि राही और अनुपमा के लिए राधा को बचाया जाना इतना आसान नहीं होगा। वो राधा को सही मौके पर गाड़ी में भेजे जाने से तो रोक लेंगी लेकिन उसका बाप दोनों से लड़ने लगेगा।

अनुपमा और राही लगाएंगे राधा के पिता की क्लास

राधा का बाप अनुपमा और राही से कहेगा कि मेरी बीवी बीमार रहती है, कोई तो काम करेगा ना। इस पर राही उसे जवाब देगी कि तू काम कर ना। क्या तेरे हाथ पैर नहीं हैं? अनुपमा उस औरत को भी नहीं छोड़ेगी जो राधा को काम करने के लिए खरीद रही होगी। अनुपमा इस औरत से कहेगी कि आप के जैसे मां-बाप ही अपने बच्चों को बिगाड़ कर रख देते हैं। तभी तो आए दिन यह सुनने को मिलता है कि अंडरएज लड़का शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट कर गया।

शाह परिवार में चल रही है अलग ही तिकड़म

इधर अनुपमा और राही रास्ते पर राधा को बचाने के लिए लड़ रहे होंगे और उधर कृष्ण कुंज में अलग ही पॉलिटिक्स चल रही होगी। डॉली और पाखी जाकर तोषू से कहेंगे कि भाभी और राही, राधा को वापस लाने गए हैं। तब तोषू उन्हें जवाब देगा कि ऐसा कुछ नहीं होगा। देखना दोनों खाली हाथ ही लौटेंगे। इधर शाह परिवार आपस में तिकड़म लगा रहा होगा और उधर राधा को अपने साथ लेकर जाने को आई औरत अनुपमा से पूछेगी कि इस लड़की की मां हॉस्पिटल में है और बाप के बारे में आप जानते ही हो।

अनुपमा और राही के सामने आई नई चुनौती

ऐसे में क्या आप इस बच्ची को अपने साथ लेकर जाएंगी और इसकी जिम्मेदारी लेंगी? अनुपमा और राही इस सवाल पर बिलकुल चुप हो जाएंगे। तभी उसका बाप राधा को खींचकर वापस उस औरत के हवाले करने लग जाएगा और अनुपमा से पूछेगा कि राधा को कोई तकलीफ ना हो इस बात की गारंटी लेंगी आप? अब देखना होगा कि अनुपमा और राही इस शख्स को क्या जवाब देंगी। माना जा रहा है कि अनुपमा बच्ची की जिम्मेदारी लेंगी और उसे अपने घर ले आएंगी। शो की कहानी आगे क्या मोड़ लेगी? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: बिपाशा ने चली चाल, आदित्य की वापसी से बिगड़ा झनक-अनिरुद्ध का रिश्ता

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More