'तारक मेहता...' की सोनू ने तोड़ा शो का कॅन्ट्रैक्ट? असित मोदी के लीगल एक्शन लेने की खबर पर पलक सिधवानी ने तोड़ी चुप्पी

'तारक मेहता...' की सोनू ने तोड़ा शो का कॅन्ट्रैक्ट? असित मोदी के लीगल एक्शन लेने की खबर पर पलक सिधवानी ने तोड़ी चुप्पी

3 months ago | 23 Views

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:टीवी पर लंबे समय से आने वाले सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। ये शो बीते कुछ सालों से कई वजहों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। एक तरफ जहां शो से एक-एक करके कई कलाकार जा चुके हैं। वहीं, असित मोदी और उनके शो के कुछ कलाकारों के बीच विवाद भी सुर्खियों में रहे। हाल ही में खबर आई थी कि 'तारक मेहता...' में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी ने कथित तौर पर प्रोडक्शन हाउस के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ा है। खबर में ये भी था कि असित मोदी की टीम पलक के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकती है। इन खबरों पर अब खुद पलक सिधवानी ने चुप्पी तोड़ी है।

कॉन्ट्रैक्ट का तोड़ने और लीगल एक्शन पर आया पलक का रिएक्शन

'तारक मेहता...' की सोनू यानी पलक सिधवानी ने हाल ही में टेली टॉक/टाइम्स नाउ को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में पलक ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने और लीगल एक्शन लेने वाली खबरों पर नाराजगी जताई। पलक ने कहा, 'सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की सारी खबरें पूरी तरह से आधारहीन और बकवास है। पता नहीं लोग कैसे बिना मेरी साइट जाने ही किसी के लिए ऐसी चीजें कैसे लिख सकते हैं? दूसरे कलाकार भी एंडोर्समेंट करते हैं। मेरे और प्रोडक्शन हाउस के बीच ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।' लीगल एक्शन वाली बात को भी पलक ने पूरी तरह से बकवास बताया।

पलक से पहले निधी ने निभाया था सोनू का किरदार

बता दें कि पलक सिधवानी से पहले निधि भानुशाली ने सोनू भिड़े का किरदार निभाया था। इस रोल से दोनों ही कलाकरों को खूब पसंद किया गया। उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है और शो के दर्शकों के साथ एक मजबूत बॉन्ड भी बनाया। शो में फिलहाल दिलीप जोशी, मंदार चंदवाडकर, मुनमुन दत्ता, सुनैना फौजदार और सोनालिका जोशी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: TMKOC Written Update: गोकुलधाम में आएंगे खास मेहमान, बढ़ जाएगा गणेश उत्सव का मजा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More