गुम है किसी के प्यार में के फैंस को झटका, टीवी पर नजर नहीं आएंगे रजत-सवी
2 days ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में के रजत और सवी की लव स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं जो शो को और भी दिलचस्प बनाते हैं। शो के टीआरपी की बात करें तो इसकी टीआरपी भी अच्छी है। हालांकि, बीच में अफवाह थी कि स्टार प्लस का ये सीरियल ऑफ एयर हो सकता है। वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि शो में जनरेशनल लीप देखने को मिल सकता है। अब इन दोनों ही अफवाहों से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है।
गुम है किसी के प्यार में आएगा जनरेशनल लीप?
इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट की मानें तो शो लीप तो लेगा, लेकिन वो जनरेशनल लीप नहीं होगा। शो से जुड़े सूत्रों ने प्लेटफॉर्म को बताया, "हां, शो के लीप लेने की बात ठीक है। हालांकि, ये जनरेशनल लीप नहीं होगा। मेकर्स नई कास्ट के साथ नई कहानी प्लान कर रहे हैं। सीरियल में सवी की कहानी जारी नहीं रहेगी।"
क्या ऑफ एयर होने जा रहा गुम है किसी के प्यार में?
जब पूछा गया कि क्या शो ऑफ एयर होने वाला है? जवाब मिला- "2.3 टीआरपी के साथ सीरियल ऑफ एयर क्यों होगा? मेकर्स ऐसा क्यों करेंगे? ये सब अफवाहें वो लोग फैला रहे हैं जिनकी नई लीड के लिए सिफारिशें खारिज कर दी गई हैं। ऐसा कुछ नहीं हो रहा है, ये झूठ है।"
18 जनवरी को अभी की कास्ट करेगी फाइनल शूट
टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो शो की अभी की कास्ट 18 जनवरी को अपना फाइनल शूट करेगी। इस खबर से फैंस काफी निराश हैं। शो के किरदार सवी और रजत दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। अब स्क्रीन पर उन्हें ना देखना दर्शकों के लिए निराशा होगी।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!